भारत-पाक विवाद पर ट्रंप का बड़ा बयान, टैरिफ को बताया शांति का कारण

Post

India News Live,Digital Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने दुनिया के सात देशों के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं, ट्रंप ने यह भी दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को भी उन्होंने खत्म कराया।

हालांकि, भारत की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि इस मामले में किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की गुंजाइश नहीं है।

जब उनसे टैरिफ के बारे में सवाल किया गया, तो ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध अभी भी जारी होते। उनका दावा है कि टैरिफ के कारण ही इस साल की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई युद्धविराम समझौते की प्रक्रिया संभव हो पाई।

टैरिफ ने अमेरिका को बनाया शांतिदूत

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने कहा, “हमारे द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण अमेरिका अब दुनिया में शांतिदूत बन गया है। और इसका आर्थिक लाभ भी हमें मिला है—सैकड़ों अरब डॉलर की कमाई।”

भारत-पाक युद्धविराम का श्रेय लेते रहे ट्रंप

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने ऐसे दावे किए हों। 10 मई 2025 को उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वॉशिंगटन की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमति जताई। तब से ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव कम करने में महत्वपूर्ण मदद की।

Tags:

ट्रंप भारत पाकिस्तान तनाव युद्धविराम टैरिफ अमेरिका शांति अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता ट्रंप का दावा भारत पाकिस्तान युद्ध ट्रंप 2025 शांति प्रयास वैश्विक संघर्ष भारत पाकिस्तान सीमा विदेश नीति अंतरराष्ट्रीय राजनीति अमेरिका का रोल ट्रंप राजनीति टैरिफ लाभ शांति प्रक्रिया ट्रंप इंटरव्यू एनडीटीवी रिपोर्ट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी विदेश नीति भारत पाकिस्तान समझौता युद्धविराम घोषणा ट्रंप बयान वैश्विक शांति टैरिफ प्रभाव भारत पाकिस्तान सीमा विवाद ट्रंप की राजनीति अंतरराष्ट्रीय संकट शांति समाधान अमेरिका शांतिदूत ट्रंप मीडिया भारत पाकिस्तान वार्ता वैश्विक मुद्दे ट्रंप सोशल मीडिया अमेरिका क्रेडिट युद्धविराम 2025 ट्रंप मध्यस्थता अंतरराष्ट्रीय संघर्ष समाधान भारत पाकिस्तान शांति ट्रंप इंटरनेशनल अमेरिकी टैरिफ वैश्विक राजनीति ट्रंप ट्रंप की पहल ट्रंप और भारत ट्रंप बयान 2025 ट्रंप और पाकिस्तान युद्धविराम की खबर Trump India-Pakistan tension ceasefire tariff US peace international mediation Trump claim India Pakistan war Trump 2025 peace efforts global conflict India Pakistan border foreign policy international politics US role Trump politics tariff benefits peace process Trump interview NDTV report Donald Trump US foreign policy India Pakistan agreement ceasefire announcement Trump statement global peace tariff impact India Pakistan dispute Trump political moves international crisis peace solution US peacemaker Trump media India Pakistan talks global issues Trump Social Media US credit ceasefire 2025 Trump mediation international conflict resolution India Pakistan peace Trump international US tariff global politics Trump Trump initiative Trump and India Trump statement 2025 Trump and Pakistan ceasefire news