Pak-US partnership : रेयर अर्थ मिनरल से बन रही नई रणनीति
- by Priyanka Tiwari
- 2025-10-07 17:03:00
India News Live,Digital Desk : अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। पाकिस्तान के नेतृत्व ने अमेरिका के साथ तालमेल बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए थे। अब दोनों देश रेयर अर्थ मिनरल (Rare Earth Minerals) के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और पाकिस्तान ने रेयर अर्थ मिनरल के निर्यात समझौते को अगले स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है। इसके तहत पाकिस्तान ने अमेरिका को पहली खेप भेज दी है, जिसे सैंपल के तौर पर माना जा रहा है।
अमेरिका का निवेश
सितंबर में US Strategic Metals (USSM) ने पाकिस्तान के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत USSM पाकिस्तान में मिनरल प्रोसेसिंग और विकास के कामों में 500 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा।
पाकिस्तान की योजना
रेयर अर्थ मिनरल सिर्फ औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अहम हैं। पाकिस्तान भी इस वैश्विक सप्लाई चेन का हिस्सा बनना चाहता है और इसके लिए अमेरिका के साथ तालमेल बढ़ा रहा है।
पहली खेप में क्या है खास?
पाकिस्तान ने पहली खेप फ्रंटियर वर्क ऑर्गेनाइजेशन (FWO) के माध्यम से अमेरिका को भेजी है। इसमें एंटीमनी, कॉपर कंक्रीट, नियोडिमियम और प्रेजोडिमियम जैसे महत्वपूर्ण मिनरल शामिल हैं। USSM ने इस खेप को “अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक साझेदारी का मील का पत्थर” बताया है।
इस कदम से दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।