लीड्स टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेन यात्रा में झलकी बचपन की यादें और मस्ती
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-19 00:20:00

India News Live,Digital Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके लिए जब भारतीय टीम लंदन से लीड्स के लिए ट्रेन से रवाना हुई तो टीम के खिलाड़ियों ने बचपन की कहानियां शेयर कीं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी लंदन के एक होटल से कॉफी का कप हाथ में लेकर बाहर निकले और सेल्फी भी ली।
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बताया कि जब उनके पिता धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में तैनात थे, तो उनके पिता हमेशा यात्रा करते समय खिड़की वाली सीट बुक करते थे। साई सुदर्शन ने बताया कि बचपन में वे क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए ट्रेन से यात्रा करते थे। केएल राहुल ट्रेन के अंदर पोज देते नजर आए, जबकि मोर्ने मोर्कल उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे।
इसी बीच किसी ने वॉशिंगटन सुंदर से बाल ठीक करने को कहा और सुंदर हिटमैन के अंदाज में अपने बाल सेट करते नजर आए। हर्षित राणा भी टीम इंडिया के साथ यात्रा कर रहे हैं, आपको बता दें कि उन्हें मूल रूप से भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।
शार्दुल ठाकुर को विंडो सीट बहुत पसंद है
मुंबई के रहने वाले शार्दुल ठाकुर ने उन दिनों को याद किया जब वो क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए ट्रेन से सफर करते थे। उन्होंने कहा, "मुझे इस ट्रेन में विंडो सीट बहुत पसंद है, लेकिन मुंबई में ऐसा नहीं है। आपको उस संघर्ष से गुजरना पड़ता है। इसकी तुलना में यहां बहुत शांति है। अभी मैं विंडो सीट पाकर खुश हूं।"
इस बार भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा कर रही है। पिछली बार जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे और सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।