'स्टोलन': भीड़ हिंसा पर करारा तमाचा है अभिषेक बनर्जी की नई फिल्म

India News Live, Digital Desk: अभिषेक बनर्जी की नई फिल्म स्टोलन ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। यह फिल्म न केवल एक सशक्त कहानी और जबरदस्त एक्टिंग से भरपूर है, बल्कि एक जरूरी सामाजिक संदेश भी देती है, जो आज के समय में बेहद प्रासंगिक है।
फिल्म की कहानी एक दर्दनाक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसने साल 2018 में पूरे देश को हिला कर रख दिया था। यह फिल्म असम के करबी अंगलोंग में हुए एक दुखद लिंचिंग केस से प्रेरित है, जहां अफवाह और भीड़तंत्र के कारण दो निर्दोष युवकों की जान चली गई थी।
एक सच्ची घटना की फिल्मी प्रस्तुति
साल 2018 में असम के एक छोटे से जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैली। एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज के चलते स्थानीय लोगों ने भ्रम में आकर दो कलाकारों, नीलोत्पल दास और अभिजीत नाथ को बच्चा चोर समझ लिया। बिना कोई पुष्टि किए, भीड़ ने दोनों को पीट-पीटकर मार डाला।
इस दर्दनाक घटना ने निर्देशक करण तेजपाल को अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने इस घटना पर रिसर्च किया और उसी से जन्म हुई 'स्टोलन'।
कहानी की झलक
स्टोलन की कहानी एक रेलवे स्टेशन से शुरू होती है, जहां एक आदिवासी महिला झुम्पा की पांच महीने की बेटी चंपा चोरी हो जाती है। इसी दौरान वहां दो भाई—गौतम और रमन—मौजूद होते हैं। रमन जहां संवेदनशीलता दिखाते हुए झुम्पा की मदद करता है, वहीं गौतम शुरुआत में दूरी बनाकर रखता है।
जल्द ही एक वीडियो वायरल होता है, जिसमें इन दोनों भाइयों को बच्चा चोर बताया जाता है। इसके बाद शुरू होता है उनके लिए एक डरावना सफर, जहां भीड़ का गुस्सा, अफवाहें और जातिगत भेदभाव उनके पीछे पड़ जाता है।
अभिनय और निर्देशन का जलवा
करण तेजपाल की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है, लेकिन उन्होंने अपनी सच्चाई और संवेदना से कहानी को जीवंत बना दिया है। फिल्म को गौरव ढींगरा ने प्रोड्यूस किया है और इसे अनुराग कश्यप, निखिल आडवाणी, विक्रमादित्य मोटवाने और किरण राव जैसे फिल्ममेकर्स का समर्थन मिला है।
फिल्म में अभिषेक बनर्जी ने गौतम का किरदार निभाकर फिर से साबित किया है कि वह मौजूदा दौर के सबसे संजीदा कलाकारों में से एक हैं। मिया मेल्जर, शुभम वर्धन, हरीश खन्ना और साहिदुर रहमान ने भी अपने अभिनय से फिल्म में जान फूंकी है।
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान
‘स्टोलन’ सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी सराही गई है। इस फिल्म ने 2023 में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया और जापान के स्किप सिटी इंटरनेशनल डी-सिनेमा फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का खिताब भी जीता।
कहां देखें फिल्म?
अगर आप एक संजीदा, सच्ची घटना पर आधारित और सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो स्टोलन आपके लिए है। यह फिल्म 4 जून 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है और इसकी अवधि 90 मिनट है।