भारत से रिश्ते सुधारने को बेताब पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने जताई बातचीत की इच्छा
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-21 02:26:00

India News Live,Digital Desk : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ तनाव को कम करने और सभी पुराने विवाद सुलझाने के लिए संवाद शुरू करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने शुक्रवार को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए यह बात कही।
सरकारी चैनल 'पाकिस्तान टेलीविजन' के मुताबिक, इस बातचीत में शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं भी दीं और उनकी नीतियों की सराहना की।
शहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते तक पहुंचने में अमेरिका की भूमिका अहम रही है। इसी बातचीत में उन्होंने जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल समझौता, व्यापार और आतंकवाद जैसे सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई।
हालांकि, भारत पहले ही यह साफ कर चुका है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत केवल आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई और गुलाम कश्मीर की वापसी जैसे मुद्दों पर ही हो सकती है।
रूबियो ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि अमेरिका इस दिशा में पूरा समर्थन देता रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को कायम रखना जरूरी है और इसमें पाकिस्तान की भूमिका महत्वपूर्ण है।