गाजा में संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा : इजरायली हमलों में फिर 72 की मौत, शांति वार्ता की कोशिशें जारी

India News Live,Digital Desk : गाजा में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को इजरायली हमलों में 72 लोगों की जान चली गई। इनमें से 12 लोग गाजा सिटी के पास बने शरणार्थी शिविर में मारे गए, जो फलस्तीन स्टेडियम के नजदीक स्थित है। ये लोग हमलों के कारण बेघर हो चुके थे और इसी कैंप में शरण लिए हुए थे।
इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह गाजा में संघर्षविराम संभव हो सकता है। उन्होंने कहा, “हम गाजा में शांति लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” बताया गया है कि इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रोन डरमर जल्द ही वाशिंगटन पहुंचेंगे और अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
मार्च 2025 में युद्धविराम टूटने के बाद से लगातार कोशिशें हो रही हैं कि लड़ाई रोकी जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। इस दौरान इजरायली हमलों में हजारों की संख्या में लोगों की जान जा चुकी है।
गाजा में अभी भी लगभग 50 इजरायली नागरिक बंधक बनाए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें से केवल करीब 25 के जीवित होने की संभावना जताई जा रही है। ये घटनाएं तब शुरू हुई थीं जब 7 अक्टूबर 2023 को फलस्तीनी लड़ाकों ने इजरायली इलाकों पर हमला कर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी।
अब तक गाजा में 56,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। अधिकतर रिहायशी इमारतें और बुनियादी ढांचे बमबारी में तबाह हो चुके हैं। इजरायल ने हमास पर दबाव बनाने के लिए तीन महीनों तक गाजा को जरूरी खाद्य सामग्री और अन्य आपूर्ति से वंचित रखा।
हाल ही में जब सीमित मात्रा में आपूर्ति बहाल की गई, तो वितरण केंद्रों पर भीड़ पर गोलीबारी की कई घटनाएं हुईं, जिनमें अब तक करीब 200 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इन घटनाओं ने वहां की मानवीय स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है।