IIT Kanpur बनाएगा देश का अनोखा मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा केंद्र
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-23 02:02:00

India News Live,Digital Desk :आईआईटी कानपुर, जो अब तक तकनीकी शिक्षा में अग्रणी माना जाता रहा है, अब स्वास्थ्य सेवाओं में भी एक नई मिसाल कायम करने जा रहा है। संस्थान जल्द ही एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है, जिसमें 500 बेड की सुविधा होगी। इसके साथ ही एक विशेष 50 बेड की कैंसर यूनिट भी स्थापित की जाएगी।
यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं होगा, बल्कि मेडिकल एजुकेशन का भी प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। यहां पर एमबीबीएस और पीएचडी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। आईआईटी कानपुर देश का पहला ऐसा संस्थान होगा जो इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों क्षेत्रों की पढ़ाई एक ही परिसर में प्रदान करेगा।
गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के तहत इस अस्पताल का संचालन होगा। निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल को नवंबर 2026 तक शुरू करने की योजना है। इसमें ओपीडी के साथ-साथ हृदय व रक्तवाहिनी तंत्र की सर्जरी (CVTS), गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी जैसी विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध होंगी।
यह अस्पताल सिर्फ कानपुर ही नहीं, बल्कि लगभग 300 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं देगा।
जुलाई 2027 से पीएचडी और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की शुरुआत होगी और फिर एमबीबीएस पाठ्यक्रम का अगला चरण आएगा।
यह कदम न केवल मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में एक क्रांति लाएगा, बल्कि उत्तर भारत के लिए यह एक बड़ी राहत और अवसर दोनों लेकर आएगा।