Varanasi prepares for a modern rescue team : योगी सरकार ने अग्निशमन विभाग को दिया नया सुरक्षित स्वरूप
India News Live,Digital Desk : उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी काशी को विकास और सुरक्षा, दोनों का मजबूत मॉडल बनाने की दिशा में योगी आदित्यनाथ सरकार एक बड़ा कदम उठा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निशमन विभाग के आधुनिकीकरण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब वाराणसी जोन के लिए विशेष रेस्क्यू इकाइयों के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इन इकाइयों का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, आग लगने की घटनाओं, रासायनिक और जैविक खतरों, ऊंची इमारतों में होने वाली दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों से तेजी और कुशलता के साथ निपटना है।
इसी क्रम में वाराणसी जोन में संयुक्त निदेशक अग्निशमन प्रक्षेत्र की नियुक्ति की जाएगी। यह अधिकारी न केवल विशेष रेस्क्यू ग्रुप का नेतृत्व करेंगे, बल्कि जोन के भीतर आने वाले 10 जिलों की संपूर्ण निगरानी भी करेंगे।
विशेष रेस्क्यू ग्रुप: पहले प्रतिक्रिया देने वाली अत्याधुनिक टीम
प्रदेश में विकास का अर्थ अब केवल अवसंरचना तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और आधुनिक आपदा प्रबंधन भी इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। काशी जैसे प्राचीन और धार्मिक गतिविधियों से सदैव सक्रिय रहने वाले शहर में यह विशेष रेस्क्यू ग्रुप बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि यह ग्रुप संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में काम करेगा और इसके सभी सदस्य अत्याधुनिक उपकरणों और नवीनतम तकनीक से प्रशिक्षित होंगे। इसका मुख्य लक्ष्य पूर्वांचल के किसी भी संकट में तुरंत प्रतिक्रिया देकर राहत व बचाव कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करना होगा।
जोन के 10 जिलों की सुरक्षा होगी और मजबूत
वाराणसी आधारित संयुक्त निदेशक इन 10 जिलों की निगरानी करेंगे:
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र।
किसी भी आपदा या आकस्मिक घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बतौर फर्स्ट रिस्पांडर मौके पर पहुँचेगी और राहत एवं सुरक्षा कार्य संभालेगी।
नया नेतृत्व और नई संरचना
वाराणसी जोन में अग्निशमन प्रक्षेत्र का संचालन अब संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के हाथों में होगा, जिनका पद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समकक्ष होगा। अभी तक यह भूमिका मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) निभाते थे, लेकिन अब संरचना को और व्यापक व मजबूत किया जा रहा है।
स्पेशली ट्रेंड रेस्क्यू ग्रुप की प्रस्तावित संरचना
- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी – 01
- लीडिंग फायरमैन – 02
- फायर सर्विस चालक – 02
- फायरमैन – 16
- कुक – 01