दिल्ली-देहरादून हाईवे होगा और खूबसूरत, 78 किलोमीटर तक सौंदर्यीकरण और बड़े मेंटीनेंस का काम तेज़
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-14 23:31:00
India News Live,Digital Desk : अब जल्द ही दिल्ली–देहरादून हाईवे पहले से ज्यादा चमकदार और हरियाली से भरपूर नज़र आएगा। एनएचएआई ने मेरठ के परतापुर तिराहे से लेकर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे तक 78.3 किलोमीटर लंबे हिस्से पर बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण और मेजर मेंटीनेंस का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए एक अरब रुपये की राशि जारी की गई है।
एनएचएआई मेरठ कार्यालय की कार्य सीमा परतापुर से रामपुर तिराहे तक फैली है। यही क्षेत्र वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के सिवाया टोल प्लाज़ा का दायरा भी है। मेंटीनेंस विभाग समय-समय पर मरम्मत कार्य कराता रहा है, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी रकम—पूरे 100 करोड़ रुपये—सिर्फ सौंदर्यीकरण और बड़े मेंटीनेंस के लिए दी गई है।
रेलवे फ्लाईओवरों पर सुरक्षा को भी मजबूत किया जा रहा है। पहले यहां केवल तीन फीट ऊंची लोहे की प्लेट की ग्रिल लगी थी, लेकिन दो साल पहले जिटौली फ्लाईओवर पर एक महिला द्वारा छलांग लगाने की कोशिश के बाद सुरक्षा बढ़ाने का फैसला हुआ। अब पुरानी ग्रिल के बाहर 4.5 फीट की अतिरिक्त मजबूत ग्रिल लगाई जा रही है।
साथ ही हाईवे के डिवाइडर और फुटपाथ की रंगाई, पौधों का रखरखाव, और जगह-जगह पेंचवर्क का काम तेजी से चल रहा है। कई हिस्सों पर सड़क पर नई टार और उसके ऊपर बारीक बजरी बिछाई जा रही है, जिससे हाईवे और अधिक सुरक्षित और आकर्षक बनेगा।
दून हाईवे मेंटीनेंस प्रभारी ब्रिजेश सिंह के अनुसार, कुछ ही दिनों में यह पूरा मार्ग नई चमक, बेहतर सुरक्षा और अधिक हरियाली के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव देगा।