मेरठ समेत 14 जिलों के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बिजली बिल माफी और छूट वाली नई योजना लागू
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-14 23:21:00
India News Live,Digital Desk : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पविविवनिलि) से जुड़े मेरठ सहित 14 जनपदों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने बिजली बिल राहत योजना 2025–26 को मंज़ूरी दे दी है। यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में लागू होगी, जिसमें घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को अहम फायदे मिलेंगे।
पविविवनिलि के प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ता (LMV-1 श्रेणी) जिनका भार 2 किलोवाट तक है, और वाणिज्यिक उपभोक्ता (LMV-2) जिनका भार 1 किलोवाट तक है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। नेवर पेड, लांग अनपेड और बिजली चोरी के मामलों में भी राजस्व निर्धारण में छूट दी जाएगी।
निर्धारित अवधि के भीतर पंजीकरण कर बिल चुकाने वालों को 25% तक राहत, और समय से भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा।
पूरी तरह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। उपभोक्ता —
- www.uppcl.org,
- UPPCL Consumer App,
- जन सुविधा केंद्र
की मदद से आसानी से पंजीकरण कर सकेंगे।
ओवरबिलिंग वालों को भी फायदा
जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल जरूरत से अधिक आए हैं, उनके बिल औसत खपत के आधार पर संशोधित किए जाएंगे और उन्हें भी राहत मिलेगी।
पंजीकरण करने वालों को बकाया बिलों पर 100% लेट फीस माफी मिलेगी। वहीं एकमुश्त समय पर भुगतान करने पर 15% से 25% तक अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।