Special attention to security during festivals : पुलिस ने दी सख्त हिदायतें
- by Priyanka Tiwari
- 2025-09-20 16:06:00
India News Live,Digital Desk : नवरात्र, दशहरा और दीपावली के करीब आते ही सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सभी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में सभी सीओ और थानाध्यक्षों से कहा कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे और अपराधियों के हौसले टूटें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि थानों और कोतवाली में लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए और चल रहे अपराधियों की धरपकड़ तेज हो। कई थानों की शिकायतें निपटान में देरी की मिली हैं, जिन्हें तुरंत सुधारने की आवश्यकता है।
त्योहारों के दौरान शहर के हर चौराहे पर रात की गश्त बढ़ाई जाएगी। पुलिस अधिकारी क्षेत्र में जाकर लोगों से संवाद करें, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ ही फरियादियों की शिकायतों का निपटारा थाने या कोतवाली स्तर पर ही किया जाएगा, ताकि पीड़ितों को जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता न पड़े। लापरवाही की स्थिति में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि यदि थाना और कोतवाली प्रभारी जागरूकता और सतर्कता के साथ काम करेंगे, तो अपराध निश्चित ही कम होंगे और अपराधियों का हौसला टूटेगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से निर्देश दिया कि मंदिरों और प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखें। सीओ और थाने/कोतवाली प्रभारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
त्योहार की खुशियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने से ही शहरवासियों का उत्सव सुरक्षित और शांतिपूर्ण बन सकेगा।