दिल्ली प्रीमियर लीग में शामिल हुईं दो नई टीमें, 10 करोड़ से अधिक की बोली में हुई खरीदारी

Post

India News Live,Digital Desk : दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में इस बार रोमांच और भी बढ़ने वाला है, क्योंकि अब मैदान में उतरेंगी दो नई टीमें। शनिवार को बोली प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें दो कॉरपोरेट समूहों ने बड़ी रकम खर्च कर टीमों का स्वामित्व हासिल किया। सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रभ दयाल ओम प्रकाश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर 10 करोड़ 60 लाख रुपये की बोली लगाकर बाहरी दिल्ली टीम को खरीद लिया। वहीं, नई दिल्ली की टीम का स्वामित्व भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक साल्यूशंस और क्रेयान एडवर्टाइजिंग ने 9 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली के साथ अपने नाम किया।

गौरसन्स इंडिया भी इस दौड़ में था, जिसने 9 करोड़ 10 लाख रुपये की बोली लगाई, लेकिन मामूली अंतर से पीछे रह गया।

इस बार डीपीएल की पुरुष लीग में कुल आठ टीमें खेलेंगी, जबकि पहले छह टीमें थीं। पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी संभवतः 5 या 6 जुलाई को और महिला खिलाड़ियों की नीलामी 6 या 7 जुलाई को आयोजित की जा सकती है। लीग के सभी मुकाबले प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे, जिसमें महिला लीग के मैच भी शामिल हैं।

लीग का आगाज़ जुलाई के आखिरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है। पिछली बार इस लीग को अडानी ग्रुप ने स्पॉन्सर किया था, लेकिन इस बार प्रायोजन और टीवी राइट्स को लेकर निर्णय अभी बाकी है।

अब ये होंगी कुल आठ टीमें:

ईस्ट दिल्ली राइडर्स

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़

वेस्ट दिल्ली लायंस

नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स

पुरानी दिल्ली-6

सेंट्रल दिल्ली किंग्स

बाहरी दिल्ली

नई दिल्ली

नई टीमों के जुड़ने के साथ ही मैचों की संख्या भी बढ़ेगी, हालांकि अभी तक कुल मैचों की संख्या तय नहीं की गई है। डीपीएल का ये नया सीजन दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ढेर सारी रोमांचक कहानियां और यादगार लम्हे लेकर आने वाला है।