Trump again sided with the Saudi prince : खशोगी हत्या पर सवाल पूछते ही भड़के, कहा—‘उन्हें कुछ पता ही नहीं था

Post

India News Live,Digital Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का खुलकर बचाव किया। 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर जब एक पत्रकार ने सवाल पूछा, तो ट्रंप नाराज हो गए। उन्होंने रिपोर्टर को डांटते हुए कहा कि सऊदी प्रिंस को इस हत्या के बारे में “कुछ भी पता नहीं था” और इस मुद्दे पर मेहमान को शर्मिंदा करने की जरूरत नहीं है।

पहली अमेरिका यात्रा पर आए प्रिंस के साथ ओवल ऑफिस में बैठे ट्रंप ने पूरी कोशिश की कि खशोगी के मामले को वहां उठाया न जाए। उन्होंने खशोगी को “बहुत विवादों में रहने वाला व्यक्ति” बताते हुए कहा कि कई लोगों को वह पसंद नहीं थे। ट्रंप के मुताबिक, “चाहे आपको वह पसंद हों या न हों, कुछ घटनाएं हो जाती हैं।”

सऊदी प्रिंस बोले—“बड़ी गलती हुई”

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने खशोगी की हत्या को “दर्दनाक” और “बहुत बड़ी गलती” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद थी, लेकिन ट्रंप लगातार इस बात पर जोर देते रहे कि प्रिंस को हत्या की कोई जानकारी नहीं थी। सऊदी सरकार भी लगातार यही कहती रही है कि यह कुछ “बेकाबू एजेंटों” का काम था।

हालांकि 2021 में अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि खशोगी को मारने या पकड़ने का आदेश खुद प्रिंस मोहम्मद ने दिया था। ट्रंप ने इस रिपोर्ट को बातचीत के दौरान पूरी तरह अनदेखा कर दिया।

खशोगी की पत्नी ने जताई नाराजगी

जमाल खशोगी की विधवा हनान इलात्र खशोगी ने कहा कि मेरे पति की हत्या का कोई भी औचित्य नहीं हो सकता। उन्होंने सऊदी प्रिंस से मुलाकात कर माफी मांगने और मुआवजा देने की अपील की। लेकिन व्हाइट हाउस में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।