Devastation in Japan : ओइता शहर में भीषण आग, 170 से ज्यादा इमारतें खाक—रात भर की जद्दोजहत के बाद भी नहीं थमी लपटें

Post

India News Live,Digital Desk : जापान के ओइता शहर में मंगलवार शाम लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सागानोसेकी जिले में फैलती आग इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में 170 से ज्यादा इमारतें राख हो गईं। आग रात भर भड़कती रही और दमकल विभाग के अथक प्रयासों के बाद भी पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो पाई।

टोक्यो से करीब 770 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में लोग घरों से निकलकर भागने को मजबूर हो गए। लगभग 175 लोगों ने सुरक्षित जगहों पर बने इमरजेंसी शेल्टर में शरण ली है।

एक व्यक्ति लापता, तलाश जारी

दमकल विभाग ने बताया कि हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति लापता है और उसकी खोजबीन लगातार जारी है। आग भारतीय समय के अनुसार शाम 8:40 बजे के करीब शुरू हुई थी, और तेज हवा के कारण तेजी से आसपास के क्षेत्रों में फैल गई।

आग ने जंगलों तक को घेरा

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में आग की ऊंची लपटें और आसमान में फैलता काला धुआं साफ देखा जा सकता है। स्थानीय रिपोर्टों में बताया गया कि आग रिहायशी इमारतों के साथ-साथ आसपास की पहाड़ियों और जंगलों तक पहुंच गई, जिससे इसे बुझाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।

प्रधानमंत्री ने भेजी सैन्य मदद

जापान की प्रधानमंत्री ताकाइची ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्यपाल के अनुरोध पर सैन्य अग्निशमन हेलीकॉप्टर मौके पर भेज दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर हवा से पानी गिराकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

सरकार की ओर से लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है, जबकि स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।