निसान मोटर इंडिया ने ‘निसान लिटिल चैंप्स’ के साथ मनाया बाल दिवस

Post

निसान मोटर इंडिया ने ‘निसान लिटिल चैंप्स’ के साथ
मनाया बाल दिवस

 

· 10 से 15 साल के बच्चों को मिला एक इमर्सिव और हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस

· भारत में निसान सर्विस सेंटर्स पर निसान के मौजूदा ग्राहकों के लिए शानदार आयोजन

· देशभर में 1,300 से ज्यादा बच्चों ने हैंड्स-ऑन लर्निंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया

· इस बाल दिवस पर जिज्ञासा, रचनात्मकता और सेफ लर्निंग को किया गया प्रोत्साहित

 

नई दिल्ली, 15 नवंबर, 2025: बाल दिवस के मौके पर निसान मोटर इंडिया ने देशभर में ‘निसान लिटिल चैंप्स’ के रूप में अनूठी राष्ट्रव्यापी पहल का आयोजन किया। पूरे भारतमें निसान के सर्विस सेंटर्स पर इस इंटरैक्टिव, एजुकेशनल एवं मजेदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूदा निसान ग्राहकों के बच्चों ने हिस्सा लिया। यहां उन्हें ऑटोमोबाइल की दुनिया को अंदर से देखने और कारों के बारे में सरल एवं रोचक तरीके से जानने का अवसर मिला।

आयोजन का उद्देश्य जिज्ञासा को बढ़ावा देना और ऑटोमोटिव की दुनिया को लेकर रुचि रखने वाली अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करना था। इसमें देशभर के निसान परिवारों के 1,304 बच्चों ने हिस्सा लिया। 10 से 15 साल के बच्चों के लिए खास तौर पर सत्र आयोजित किए गए थे।

इस पहल को लेकर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘निसान में हम बचपन से ही जिज्ञासा एवं सीखने की भावना को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं। यही बच्चे भविष्य का निर्माण करेंगे। हमारी विभिन्न डीलरशिप में ‘निसान लिटिल चैंप्स’ पहल को विशेष रूप से ऐसे बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था, जो कारों को लेकर विशेष उत्साह रखते हैं। इसके माध्यम से उन्हें हमारी शोरूम एवं वर्कशॉप टीम के मार्गदर्शन में सुरक्षित एवं हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस के साथ निसान कारों की दुनिया को करीब से देखने का मौका मिला। बाल दिवस मनाने और बच्चों के लिए इसे खास बनाने के लिए हमने यह तरीका अपनाया। इसमें आनंद के साथ अनुभवजनित सीख का मौका मिला और निसान परिवारों के साथ हमारा जुड़ाव और गहरा हुआ।’

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत और रजिस्ट्रेशन सेशन के साथ की गई। इसके बाद तीन इंटरैक्टिव मॉड्यूल थे:

· सेशन 1: ‘डू यू नो?’ (क्या आप जानते हैं) – कार बेसिक्स के बारे में जानकारी

एक सरल और हैंड्स-ऑन लर्निंग सेगमेंट, जिसके माध्यम से बच्चों में कार इंजन, ब्रेक और टायर के बारे में विजुअल्स के माध्यम से जिज्ञासा पैदा की गई।

· सेशन 2: ‘नो योर निसान’ (अपनी निसान को जानें) – ब्रांड से जुड़ी जानकारियां

इसमें बच्चों को कार सेफ्टी टूल्स, निसान की इनोवेशन जर्नी और ब्रांड के बारे में फन फैक्ट्स के माध्यम से निसान की वैश्विक विरासत के बारे में जानकारी दी गई।

· सेशन 3: ‘वॉक अराउंड’ – निसान सर्विस वर्ल्ड को जानने का मौका

सर्विस वर्कशॉप एवं निसान मैग्नाइट के एक गाइडेड टूर से बच्चों को इन्सेप्शन बे से पेंट बूथ तक रियल-लाइफ ऑपरेशंस में ऑटोमोटिव कॉन्सेप्ट से जुड़ने का मौका मिला, साथ ही सेफ्टी और टीम वर्क पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का समापन एक सेलिब्रेशन सेरेमनी के साथ किया गया, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन तथा निसान-ब्रांडेड उपहार प्रदान किया गया। डीलरशिप में स्पेशल ग्रुप फोटो और बच्चों एवं उनके माता-पिता का वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें उनके खास पलों एवं यहां मिली सीख के बारे में बात की गई।

निसान के डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से यह आयोजन संभव हुआ। प्रत्येक सर्विस सेंटर ने पास के क्षेत्रों से चुने गए करीब 20 बच्चों की मेजबानी की। पूरे कार्यक्रम के दौरान माता-पिता अपने बच्चों के साथ रहे, जिससे पूरा अनुभव सुरक्षित एवं यादगार बन गया।

देशभर में वंचित वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी सीएसआर प्रोग्राम्स के माध्यम से निसान मोटर इंडिया बच्चों के कल्याण की दिशा में लगातार शानदार काम कर रही है।

इस प्रतिबद्धता के तहत निसान ने स्माइल ट्रेन इंडिया के साथ साझेदारी की थी और मई, 2024 में सफलतापूर्वक इस गठजोड़ को पूरा किया गया। इस पहल के माध्यम से वित्त वर्ष 2023 के दौरान स्माइल ट्रेन के पार्टनर अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की 290 निशुल्क क्लेफ्ट सर्जरी करते हुए उनके जीवन में खुशियां लाई गईं।

2023 में निसान ने नई दिल्ली में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मिड डे मील प्रोग्राम को समर्थन देने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया था। इस साझेदारी के माध्यम से 30 स्कूलों में 49,000 बच्चों को 50 लाख से ज्यादा पोषक भोजन प्रदान किया गया। इससे स्वास्थ्य में सुधारकरने, पोषक तत्वों की कमी दूर करने और स्कूल में उपस्थिति एवं शैक्षणिक उपलब्धियों को बेहतर करने में मदद मिली।

साथ मिलकर इन पहलों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा, पोषण एवं अनुभवजनित सीख तक पहुंच प्रदान करते हुए बच्चों को सशक्त करने की निसान की प्रतिबद्धता दिखती है। इससे ऐसी पीढ़ी तैयार हो रही है, जो बड़े सपने देखने और साधारण उपलब्धियों को नकारने (#DefyOrdinary) के लिए तैयार है। इस साल के उत्सव से सार्थक तरीके से समाज से जुड़ने और अनुभवजनित सीख को बढ़ावा देने की निसान की प्रतिबद्धता भी दिखती है, जो हर पल में सकारात्मक बदलाव लाने के ब्रांड के ध्येय के अनुरूप है।

Tags: