Fear of Indian operation dominates Pakistan : ख्वाजा आसिफ बोले—‘सीमा पार हमला कर सकता है भारत
India News Live,Digital Desk : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इन दिनों भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने खुलकर कहा कि भारत सीमा पार हमला कर सकता है और पाकिस्तान भारतीय सेना प्रमुख के बयान को हल्के में नहीं ले सकता।
दरअसल, भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी थी कि वह सीमा पार आतंकवाद को रोकने की जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने कहा था कि 88 घंटे का ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक “ट्रेलर” था। भविष्य में ऐसी कोई भी चुनौती सामने आई तो सेना जिम्मेदारी से जवाब देने के लिए तैयार है।
भारत पर आरोप, अफगानिस्तान पर ठीकरा
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने भारत पर कई आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि अफगानिस्तान से होने वाली घुसपैठ में भारत की भूमिका है। उनका कहना है कि अफगानिस्तान अब “आतंकवादियों का अड्डा” बन चुका है और पाकिस्तान पर हमला करने वाले आतंकी वहीं से आते हैं।
आसिफ ने यह भी कहा कि सऊदी अरब, यूएई, ईरान, चीन समेत कई देश पाकिस्तान में सीमा पार आतंकवाद खत्म होते देखना चाहते हैं।
‘भारत नहीं चाहता पाकिस्तान-अफगानिस्तान अपने मुद्दे सुलझाएं’
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कहना है कि भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लें। उन्होंने आशंका जताई कि पाकिस्तान दो मोर्चों पर उलझ सकता है और ऐसे में भारत युद्ध के खतरे से बचने की कोशिश करेगा।
आसिफ ने और आगे बढ़कर कहा कि पाकिस्तान भारत पर बिल्कुल भरोसा नहीं कर सकता और भारत सीमा पार हमला करने की कोशिश भी कर सकता है। उनका यह बयान सुरक्षा हालात में पाकिस्तान की बेचैनी को साफ दर्शाता है।
फिलिस्तीन पर भी बोले आसिफ
गाजा पर जारी हमले को लेकर आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय बलों का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान अब्राहम समझौते में शामिल नहीं होगा और जब तक दो-राज्य समाधान लागू नहीं होता, रुख नहीं बदलेगा।
पाकिस्तान के अंदरूनी मुद्दों पर चिंता
ख्वाजा आसिफ ने अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान की जनसंख्या वृद्धि को “टिक-टिक करता बम” बताया। उनके मुताबिक देश की सबसे ताकतवर संस्था नौकरशाही है और जब तक असली शक्ति निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास नहीं जाएगी, तब तक किसी भी समस्या का हल नहीं निकल पाएगा।