TMC claims : बिहार नतीजों का बंगाल पर नहीं पड़ेगा असर, ममता बनर्जी फिर 250+ सीटों के साथ सत्ता में लौटेंगी
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-14 18:27:00
India News Live,Digital Desk : बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की भारी बढ़त के बीच, तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इन नतीजों से बंगाल की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने शुक्रवार को कहा कि बिहार का राजनीतिक माहौल पूरी तरह अलग है और इसका पश्चिम बंगाल से कोई सीधा संबंध नहीं है।
TMC का दावा — बंगाल में फिर 250+ सीटें
कुणाल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखते हुए कहा कि 2025 में बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस 250 से ज्यादा सीटों के साथ चौथी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार के नतीजे एक बार फिर साबित करते हैं कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस प्रभावी विकल्प बनने में नाकाम रही है।
"बिहार से बंगाल का कोई समीकरण नहीं"
पूर्व राज्यसभा सदस्य घोष ने स्पष्ट कहा,
"यह बिहार का समीकरण है, बंगाल का नहीं। इसका यहाँ के चुनावी माहौल पर कोई असर नहीं होगा।"
उनके अनुसार, पश्चिम बंगाल में विकास, सामाजिक सद्भाव, जनता के अधिकार और स्वाभिमान ही चुनावी मुद्दे रहेंगे।
भाजपा-JDU संबंधों पर नज़र
घोष ने यह भी कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार में चुनाव के बाद भाजपा और जेडीयू के संबंध किस दिशा में आगे बढ़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर साजिशें रची जा सकती हैं।
"एजेंसियों का दुरुपयोग होगा, लेकिन हम तैयार हैं"
TMC नेता ने दावा किया कि भाजपा केंद्र की एजेंसियों और प्रशासनिक शक्ति का गलत इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के बीच अपनी गहरी पकड़ बनाकर हर साजिश को नाकाम कर देगी और भाजपा को फिर से पराजित करेगी।