Shocking truth : राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन सामने आ रहे चौंकाने वाले खुलासे

Post

India News Live,Digital Desk : राजा रघुवंशी हत्याकांड में भले ही पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन इस मामले की परतें अब भी खुलती जा रही हैं। ताजा खुलासे पुलिस और लोगों दोनों को चौंका रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठे सवाल
पुलिस के मुताबिक राजा की हत्या के बाद शव को शिलांग से लगभग 60 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके की एक 300 फीट गहरी खाई में फेंका गया था। लेकिन नॉर्थ ईस्ट इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेस की रिपोर्ट में राजा की हड्डियों में कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया। यह तथ्य पुलिस को हैरान कर रहा है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद शरीर पर इस तरह की चोट क्यों नहीं आई?

क्या हत्या कहीं और हुई थी?
इस रिपोर्ट के बाद पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या हत्या वास्तव में वहीं हुई थी, या किसी अन्य जगह वारदात को अंजाम देकर सिर्फ शव को वहां फेंका गया? क्या यह पूरी कहानी सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए बनाई गई है?

किसने बताई थी वह सुनसान जगह?
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिस जगह राजा की हत्या बताई जा रही है, वह बेहद सुनसान और पर्यटकों से दूर है। उस स्थान की जानकारी आरोपितों को किसने दी? क्या किसी स्थानीय व्यक्ति ने उनकी मदद की?

वहीं पहले भी मिल चुका है शव का हिस्सा
चौंकाने वाली बात यह है कि जहां राजा का शव मिला, उसी जगह साल 2023 में वंदना कलिता मर्डर केस में महिला का एक हाथ भी मिला था। उस केस में भी हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर फेंका गया था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या सोनम और उसके साथियों ने उस केस के आधार पर उस जगह को चुना?

सोनम के बनारस से गाजीपुर तक के सफर में भी राज छुपे
सोनम की गिरफ्तारी गाजीपुर से हुई थी, लेकिन उससे पहले वह इंदौर से बनारस पहुंची और वहां से बस से गाजीपुर गई। उसकी सहयात्री उजाला यादव ने बताया कि सोनम को दो युवक बनारस बस स्टैंड पर छोड़ने आए थे, जिनके चेहरे सफेद कपड़े से ढंके हुए थे। CCTV फुटेज से उनकी पहचान संभव है।

बातों से हुआ शक
बस यात्रा के दौरान जब उजाला राजा की हत्या से जुड़े वीडियो देख रही थीं, तब सोनम ने उसे डांटते हुए वीडियो बंद करने को कहा। उस समय सोनम ने चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था, इसलिए वह पहचान में नहीं आई। लेकिन गिरफ्तारी के बाद तस्वीर देखकर उजाला ने उसे पहचान लिया।

गोरखपुर जाने की प्लानिंग भी थी?
रास्ते में सोनम ने उजाला से गोरखपुर जाने के साधनों की जानकारी भी ली थी और उसका फोन लेकर किसी को कॉल भी किया, हालांकि बातचीत नहीं हो पाई। कॉल करने के बाद सोनम ने नंबर भी डिलीट कर दिया।

खुलासे से उथल-पुथल
उजाला ने बाद में जब सोशल मीडिया पर सोनम की तस्वीर देखी और शादी का कार्ड वायरल हुआ, तब उसने यह जानकारी राजा के भाई सचिन रघुवंशी को दी।

अब पुलिस की पूछताछ फिर से तेज हो गई है। हर एक बयान, हर एक लोकेशन और हर एक फुटेज इस केस की गुत्थी को और जटिल बना रहा है।