Mitchell Starc said on the decision to leave IPL : 'जो किया, सही किया', दिल्ली से अब भी है नाता

India News Live, Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आखिरकार खुलकर बताया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बीच में क्यों छोड़ दिया और दोबारा क्यों नहीं लौटे। पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमले के बाद टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसी दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए, जिनमें स्टार्क भी शामिल थे। हालांकि जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ, तो कुछ खिलाड़ी लौट आए लेकिन मिचेल स्टार्क वापस नहीं आए।
स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा थे और उनकी गैरमौजूदगी टीम के प्रदर्शन पर साफ असर पड़ा। टीम प्लेऑफ की दौड़ में तो थी, लेकिन आखिरी समय पर बाहर हो गई।
अब मिचेल स्टार्क ने अपने उस फैसले को लेकर चुप्पी तोड़ी है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए उन्होंने कहा,
"मैं अपने फैसले को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हूं। हालात जैसे थे, उसे देखते हुए मैंने जो किया, मुझे उस पर कोई पछतावा नहीं है। मैंने अपनी प्राथमिकताएं तय की थीं और उसी अनुसार फैसला लिया। यहां लौटने के बाद मेरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर केंद्रित हो गया।"
स्टार्क ने यह भी कहा कि भविष्य में समय बताएगा कि किस खिलाड़ी के फैसले सही थे और किसके नहीं।
दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए अब भी सम्मान
स्टार्क ने यह भी साफ किया कि उनका दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ाव अभी भी बना हुआ है। उन्होंने कहा,
"मैं ऐसे खिलाड़ियों में से नहीं हूं जो बीच टूर्नामेंट छोड़कर चले जाएं। दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ मेरा रिश्ता मजबूत है और मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।"
बाएं हाथ के इस अनुभवी गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में 10 मैचों में 10 विकेट लिए थे। पिछले साल वे कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे और टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस साल दिल्ली की टीम ने उनकी गैरमौजूदगी को काफी महसूस किया।