छपरा विधानसभा में खेसारी लाल यादव की बढ़त ढही, बीजेपी की छोटी कुमारी मज़बूत मुकाबले में आगे

Post

India News Live,Digital Desk : छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय सितारे शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव की चुनावी राह मुश्किल होती दिख रही है। 28 में से 13 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद वे बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी से 7,739 मतों से पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में खेसारी लाल को बढ़त मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, बीजेपी ने मजबूती से स्थिति अपने पक्ष में कर ली।

संभावित हार को देखते हुए खेसारी लाल यादव ने बेहद शांत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “लोग बहुत अच्छे हैं, लोग कभी खराब नहीं होते। मैं हमेशा जनता के बीच रहूंगा। जब वक्त होगा तब बोलूंगा। मुझे भगवान पर भरोसा है, किसी और पर नहीं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएँ लगातार सामने आ रही हैं।

छपरा विधानसभा सीट पर वैश्य समुदाय की आबादी अच्छी-खासी है, जो यहां के चुनावी समीकरणों को काफी प्रभावित करती है। यह सीट लंबे समय से बीजेपी का गढ़ रही है। पार्टी ने 2010, 2015 और 2020—तीनों चुनावों में यहां जीत दर्ज की है। इस बार आरजेडी ने इस सिलसिले को तोड़ने के लिए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा था।

बीजेपी प्रत्याशी छोटी कुमारी स्थानीय राजनीति में मजबूत पकड़ रखती हैं। वे जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं, जबकि उनके पति धर्मेंद्र साह भाजपा के जिला महामंत्री हैं। इन राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों ने मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है, लेकिन फिलहाल बढ़त बीजेपी उम्मीदवार के पास है।