IndiGo's new international flight : अमेरिका और यूरोप से भारत की कनेक्टिविटी में होगा जबरदस्त सुधार

Post

India News Live,Digital Desk : भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी अब डेल्टा एयरलाइंस, एयर फ्रांस-केएलएम और वर्जिन अटलांटिक जैसी दिग्गज एयरलाइनों के साथ मिलकर दुनिया भर में यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक कनेक्टिविटी देने की तैयारी कर रही है। इस कदम से भारत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच हवाई यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुगम हो जाएगी।

इसी के साथ इंडिगो ने एयरबस A350 विमान की 30 यूनिट खरीदने का फैसला भी किया है, जो उसकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को और मजबूत बनाएगा।

भारत के एविएशन सेक्टर में हो रही तेजी को देखते हुए ये साझेदारी बेहद अहम मानी जा रही है। इंडिगो का घरेलू नेटवर्क पहले से ही बहुत मज़बूत है। अब जब डेल्टा एयरलाइंस की अमेरिका और ट्रांसअटलांटिक क्षेत्र में मज़बूत पकड़, एयर फ्रांस-केएलएम की अमेरिका और कनाडा में पहुंच और वर्जिन अटलांटिक की विश्वसनीयता एक साथ जुड़ेंगी—तो यात्रियों को एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलने की उम्मीद है।

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, "हमने 2030 तक एक वैश्विक एयरलाइन बनने का लक्ष्य रखा है। यह साझेदारी इस सफर में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी, जिससे हम ऑपरेशनल क्वालिटी, इनोवेशन और कॉमर्शियल ग्रोथ को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।"

डेल्टा एयरलाइंस के सीईओ एड बैस्टियन ने इस समझौते को हवाई यात्राओं को और अधिक समावेशी और सुगम बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि डेल्टा भारत से अमेरिका के लिए सीधी सेवा फिर से शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।

वहीं एयर फ्रांस-केएलएम के सीईओ बेंजामिन स्मिथ ने कहा, "भारत हमारे लिए एक रणनीतिक बाजार है। इंडिगो के साथ हमारी पहले से मौजूद साझेदारी को अब और मजबूत किया जा रहा है, जिससे हमारी उपस्थिति यहां और गहरी होगी।"

यह साझेदारी भारत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय यात्रा बाज़ार की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है।