शुभमन गिल को सौंपी गई टेस्ट कप्तानी, बोले- गंभीर और अगरकर ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला

Post

India News Live,Digital Desk : भारतीय टेस्ट टीम को आखिरकार अपना नया कप्तान मिल गया है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को यह अहम ज़िम्मेदारी दी गई है। गिल इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ से अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई, तब हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उनसे क्या कहा था।

गिल ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि गंभीर और अगरकर ने उन्हें फ्री हैंड दिया है। उन्होंने कहा, "मुझसे कई बार उम्मीदों को लेकर बात हुई। गौती भाई और अजीत भाई ने मुझसे साफ कहा कि मैं जैसा हूं, वैसा ही रहूं। कप्तान के रूप में खुद को खुलकर जाहिर करूं। उन्होंने मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला है।"

गिल ने आगे कहा, "मेरे ऊपर कोई बाहरी उम्मीदों का भार नहीं है। मुझे खुद से उम्मीदें हैं। लेकिन कोच और सेलेक्टर्स मुझसे कुछ ऐसा नहीं चाहते, जो मेरे स्वभाव या सामर्थ्य से बाहर हो। ये बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है।"

गिल का लक्ष्य- सिर्फ ट्रॉफी नहीं, एक सुरक्षित माहौल बनाना

कप्तानी को लेकर गिल की सोच सिर्फ मैच जीतने तक सीमित नहीं है। वे एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जहां खिलाड़ी सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि हम ट्रॉफियां जीतें, लेकिन उससे भी ज़रूरी है कि टीम का माहौल पॉजिटिव और सहयोगपूर्ण हो। खिलाड़ी जब सुरक्षित और खुश होते हैं, तभी वे मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं। यही मेरा विज़न है।"

गिल मानते हैं कि आज के दौर में जब क्रिकेट कैलेंडर बेहद व्यस्त हो चुका है, एक हेल्दी और प्रेरणादायक माहौल बनाए रखना आसान नहीं होता। फिर भी वे इसे अपना मुख्य लक्ष्य मानते हैं।