कैंसर से जंग जीतकर लौटीं दीपिका कक्कड़, इलाज के दौरान छुपाए गए सच ने तोड़ दिया था मनोबल

Post

India News Live,Digital Desk : टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को स्टेज 2 का लिवर कैंसर हो गया है। इस खबर ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंका दिया, बल्कि सभी को चिंता में भी डाल दिया। करीब 14 घंटे लंबी सर्जरी और 11 दिन अस्पताल में रहने के बाद अब दीपिका घर लौट आई हैं।

घर लौटते ही दीपिका ने अपने चाहने वालों से जुड़ने के लिए एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी सेहत का हाल बताया। इसी व्लॉग में उन्होंने एक ऐसा खुलासा भी किया, जिससे उनके फैंस भावुक हो गए। दीपिका ने बताया कि बीमारी की सच्चाई शोएब को पहले से पता थी, लेकिन उन्होंने उसे छुपा लिया था ताकि वह टूट न जाए।

दीपिका ने कहा, "करीब एक महीने पहले हमें पता चला कि मेरे शरीर में ट्यूमर है और उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी। जब 'सर्जरी' शब्द सुना तो मैं डर गई थी। उस वक्त शोएब को सब कुछ पता था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि रिपोर्ट ठीक नहीं है। जब मैंने खुद रिपोर्ट पढ़ी तो मुझे समझ आया कि हालात गंभीर हैं। हम अस्पताल के कॉरिडोर में खड़े थे और दोनों की आंखें नम थीं। मैंने शोएब को कसकर गले लगा लिया।"

इतना ही नहीं, दीपिका ने बताया कि इलाज के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा किस बात ने परेशान किया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे कठिन पल वो था जब मुझे अपने बेटे रूहान को एक दिन के लिए अकेला छोड़ना पड़ा। कोई विकल्प नहीं था, और मुझे अस्पताल जाना ही था। मैं बहुत रोई थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने बच्चे को इस तरह छोड़ना पड़ेगा।"

हालांकि दीपिका ने माना कि उनकी यह जर्नी अभी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि अभी उन्हें लंबा इलाज करवाना है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारेंगी। अपने व्लॉग के जरिए उन्होंने उन सभी लोगों का आभार जताया जो उनके लिए दुआ कर रहे थे।