Air India plane crash : अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मलबे से मिला DVR, जांच में मिल सकते हैं बड़े सुराग

Post

India News Live, Digital Desk : गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में एक अहम सबूत बरामद किया है। टीम को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) मिला है, जिससे हादसे के पीछे की वजहों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

यह विमान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के वक्त विमान का पिछला हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल की मेस पर जा गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलबे से DVR बरामद किया गया है। इसके अलावा विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है। अधिकारी के अनुसार, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम जल्द DVR की जांच करेगी, ताकि यह जाना जा सके कि दुर्घटना से पहले विमान में क्या तकनीकी या मानवीय त्रुटि हुई थी।

इस DVR से यह जानने में मदद मिलेगी कि विमान के क्रैश होने से पहले कॉकपिट में क्या गतिविधियां चल रही थीं, और आखिरी पलों में पायलट्स ने क्या प्रयास किए।

गौरतलब है कि यह हादसा गुरुवार, 12 जून को हुआ था जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने 242 यात्रियों के साथ अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स भी विमान में मौजूद थे।

फिलहाल विमान हादसे की जांच तेजी से चल रही है और उम्मीद है कि DVR और ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण से जल्द ही हादसे की असल वजह सामने आ सकेगी।