आमिर खान ने किया खुलासा: ‘सितारे ज़मीन पर 2’ सिर्फ सिनेमाघरों में होगी रिलीज, OTT पर नहीं आएगी

Post

India News Live,Digital Desk : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल है, जिसे लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता है। यह फिल्म स्पैनिश मूवी ‘चैम्पियंस’ (2018) से प्रेरित है और 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

हाल ही में खबरें आई थीं कि यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने के बाद OTT पर नहीं आएगी, बल्कि सीधे यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल में देखी जाएगी। इससे फैन्स के बीच काफी कन्फ्यूजन पैदा हो गया था। लेकिन अब आमिर खान ने खुद इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आमिर ने साफ कहा कि ‘सितारे ज़मीन पर’ सिर्फ और सिर्फ थिएटर में रिलीज़ की जाएगी। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत से ऑफर्स मिले OTT और अन्य प्लेटफॉर्म्स से, लेकिन मैंने सबको विनम्रता से मना कर दिया। मेरा फोकस केवल थिएटर पर है।"

आमिर ने यह भी बताया कि उन्हें OTT से कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर वे कोई कंटेंट खासतौर पर OTT के लिए बनाएंगे, तो वह सीधा वहां रिलीज़ करेंगे। उन्होंने कहा, "पहले फिल्मों को OTT पर आने में 6 महीने लगते थे, अब कुछ हफ्तों में आ जाती हैं, और मुझे यह ठीक नहीं लगता।"

उन्होंने यह भी जोड़ा, “अगर थिएटर का बिज़नेस खत्म हो गया, तब आगे की रणनीति सोचेंगे। लेकिन फिलहाल मेरा पूरा भरोसा सिनेमा हॉल और थिएटर एक्सपीरियंस में है।”