Thousands of young people march in Mexico City : भ्रष्टाचार और अपराध माफी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से हिंसक झड़प
India News Live,Digital Desk : मेक्सिको की राजधानी में शनिवार को हजारों युवाओं ने अपराध, भ्रष्टाचार और अपराधियों को मिल रही माफ़ी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। मेक्सिको सिटी में शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ यह जुलूस अंतिम पड़ाव के पास पहुंचते-पहुंचते अचानक हिंसक रूप ले बैठा।
मार्च में शामिल युवाओं और पुलिस के बीच झड़प तब शुरू हुई जब प्रदर्शनकारी भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए बल का इस्तेमाल किया। ‘Gen Z’ नामक संगठन की अगुवाई में हो रहे इस मार्च को पूर्व राष्ट्रपति विसेंट फॉक्स, अरबपति कारोबारी रिकार्डो सेलिनास समेत कई वरिष्ठ नागरिकों और विपक्षी दलों का समर्थन मिला हुआ था।
हिंसा के दौरान युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरों, डंडों, पटाखों और स्टील चेन से हमला किया, जिससे साफ होता है कि भीड़ का एक हिस्सा पहले से हिंसा की तैयारी करके आया था। राजधानी के सुरक्षा प्रमुख पाब्लो वाज़्केज़ ने बताया कि इस टकराव में कुल 120 लोग घायल हुए, जिनमें 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पिछले कुछ वर्षों में कई देशों में युवाओं के आंदोलनों ने सत्ता परिवर्तन की राह बनाई है—श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल इसका उदाहरण हैं। मेक्सिको के युवा भी भ्रष्टाचार, अपराध और कानून व्यवस्था की बदहाली से परेशान होकर सड़कों पर उतर आए।
व्यवसायिक सलाहकार 29 वर्षीय एंड्रेस मासा ने कहा कि हर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि लोग मेहनत का सुरक्षित माहौल में उचित परिणाम पा सकें। वहीं 43 वर्षीय डॉक्टर एरिज़बेथ गार्सिया का कहना है कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर अधिक बजट खर्च किया जाना चाहिए और आम जनता को बेहतर सुरक्षा महसूस कराई जानी चाहिए।
हाल ही में कई चर्चित हत्याओं के बावजूद राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाउम की लोकप्रियता में गिरावट नहीं आई है। जिन बड़े नेताओं की हत्या हुई, उनमें मिशोआकन शहर के मेयर कार्लोस मैंजो का नाम भी शामिल है। कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ने दक्षिणपंथी दलों पर युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया था, और शनिवार का यह उग्र प्रदर्शन उसी आरोप की गूंज माना जा रहा है।