राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी कोर्ट में चुप, पुलिस के पास पुख्ता सबूत
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-27 23:56:00

India News Live,Digital Desk : शिलांग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने कोर्ट के सामने चुप्पी साध ली है। जब अदालत ने उनसे पूछा कि क्या वे इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहते हैं, तो दोनों ने साफ इनकार कर दिया।
मेघालय पुलिस का कहना है कि भले ही दोनों ने कोर्ट में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया हो, लेकिन थाने में पूछताछ के दौरान और घटनास्थल के रिक्रिएशन के वक्त कैमरे के सामने उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस के पास वीडियो समेत कई ठोस सबूत मौजूद हैं जो केस को मजबूत बनाते हैं।
राजा की हत्या 23 मई को हुई थी
राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को उस वक्त हुई, जब वे अपनी पत्नी सोनम के साथ शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग गए थे। शादी 11 मई को हुई थी और 20 मई को दोनों शिलांग पहुंचे थे।
इस हत्याकांड में पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा (इंदौर से), सुपारी किलर विक्की उर्फ विशाल, आनंद और आकाश को गिरफ्तार किया है। सोनम और राज के बीच अफेयर की बात सामने आई है और आरोप है कि उसी के चलते राजा की हत्या की साजिश रची गई।
आकाश और आनंद को कोर्ट में किया गया पेश
बीते दिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां उनसे बयान दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। एसआईटी प्रमुख हरबर्ट खरकोनगर ने बताया कि फोरेंसिक जांच का इंतजार किया जा रहा है और जैसे ही रिपोर्ट आएगी, चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
पुलिस की योजना थी कि सोनम, राज और विशाल को भी न्यायालय में पेश किया जाए, लेकिन आकाश और आनंद की चुप्पी के कारण यह प्रक्रिया कुछ समय के लिए टाल दी गई है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराध में भौतिक साक्ष्य बेहद अहम होते हैं और उनके पास ऐसे कई साक्ष्य मौजूद हैं, जो केस को मजबूत आधार देंगे।