Shefali Shah returns : 'दिल्ली क्राइम 3' में फिर दिखेगी मैडम सर की कमांडिंग मौजूदगी
India News Live,Digital Desk : नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन में अभिनेत्री शेफाली शाह एक बार फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में लौट आई हैं। शो में उनका यह दमदार किरदार न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि पुलिस सेवा की गंभीरता और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।
“श्रेष्ठ बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं” — शेफाली शाह
शेफाली शाह का कहना है कि उन्हें किसी से बेहतर साबित होने की जरूरत महसूस नहीं होती। उन्होंने कहा —
“मुझे श्रेष्ठ बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। क्यों साबित करना है कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा हिम्मती हैं? मैं ‘जियो और जीने दो’ में विश्वास करती हूं। आज महिलाओं पर चर्चा है, कल पुरुषों पर होगी। क्यों न हम दोनों अपने-अपने रास्तों पर साथ चलें।”
उन्होंने यह भी कहा कि ‘दिल्ली क्राइम 3’ की पूरी टीम में कई पावरफुल अभिनेत्रियां हैं और वह इसे अपने लिए गर्व की बात मानती हैं।
“हाइवे पर ‘मैडम सर’ की होर्डिंग देखकर मुस्कुरा उठी थी”
शेफाली ने बताया कि पहले सीजन के समय जब वह सफर पर थीं, तब उन्होंने हाइवे पर एक शो की होर्डिंग देखी — ‘मैडम सर’।
“वह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने अपनी बहन से कहा कि बहुत कम किरदार ऐसे होते हैं जो खुद एक प्रेरणा बन जाएं। वर्तिका चतुर्वेदी उनमें से एक हैं।”
“इस रोल में मेकअप की कोई जरूरत नहीं थी”
शेफाली शाह कहती हैं कि ‘वर्तिका चतुर्वेदी’ का किरदार निभाने का सबसे सुखद पहलू यह था कि इसमें सुंदर दिखने का कोई दबाव नहीं था।
“कैमरा चेहरे के करीब आता था, पर मैं अपनी त्वचा, थकान और काले घेरे के साथ सहज थी। वर्तिका जैसी महिला के पास इतना समय नहीं कि मेकअप करे। मैं बस नहाकर सेट पर आ जाती थी — वही सबसे असली रूप था।”
वह बताती हैं कि इस किरदार के लिए उन्होंने स्क्रिप्ट को गहराई से समझने पर ध्यान दिया और शूटिंग के वक्त हर सीन को उसी पल के अनुभव के साथ जिया।
पर्दे के पीछे की सच्चाई
शेफाली कहती हैं कि वह अपने काम को देखने से बचती हैं क्योंकि फिर उनमें कमियां खोजने लगती हैं।
“सेट पर जाते ही मुझे अब भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह किरदार मुझसे सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि आत्मा की सच्चाई मांगता है।”