पटना–NJP वंदे भारत पर फिर पत्थरबाजी, C-2 कोच का शीशा टूटा; यात्री सहमे
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-22 23:58:00
India News Live,Digital Desk : बरौनी–कटिहार रेलखंड के बीच चल रही पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22234) पर शनिवार को पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई है। पत्थर लगने से C-2 कोच के गेट का शीशा टूट गया। घटना की जानकारी तुरंत रेलवे कंट्रोल को दी गई, जिसके बाद नवगछिया स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ टीम ने इसकी जांच की।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन पटना के बाद बेगूसराय, खगड़िया और नवगछिया में रुकती है। खगड़िया से चलने के कुछ ही मिनट बाद, जब वंदे भारत मानसी–महेशखुंट सेक्शन से गुजर रही थी, तभी किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया। हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन टूटे शीशे को देखकर कई यात्री घबरा गए।
नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे ट्रेन के कोच की पुलिस अधिकारियों ने बारीकी से जांच की। आरपीएफ इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि घटना मानसी और महेशखुंट के बीच हुई है, इसलिए मामला इन्हीं दोनों स्टेशनों पर दर्ज किया जाएगा।
मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश झा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर हैं और उन पर डर का असर साफ दिखा।