मुंबई को ट्रैफिक जाम से राहत! 7 साल में बनेगा पाताल लोक टनल नेटवर्क, बदलेगा सफर का अनुभव
India News Live,Digital Desk : मुंबई में ट्रैफिक जाम कोई नई समस्या नहीं है। खासकर बारिश के मौसम में तो कई-कई किलोमीटर लंबी कतारों में फंसे रहना आम बात बन चुकी है। रोज़ाना लाखों लोग इससे परेशान होते हैं। लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने इस समस्या से स्थायी राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठा लिया है।
सरकार अगले सात सालों में मुंबई को अंडरग्राउंड टनलों का एक नया जाल देने की तैयारी में है। यह टनल नेटवर्क बांद्रा सी लिंक को बीकेसी और मुंबई एयरपोर्ट जैसी बेहद महत्वपूर्ण जगहों से जोड़ेगा। बताया जा रहा है कि इन टनलों के तैयार होने के बाद मुंबई की औसत स्पीड, जो अभी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रहती है, बढ़कर करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
सीएम फडणवीस ने बताया बड़ा प्लान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हम पाताल लोक बना रहे हैं—एक ऐसा अंडरग्राउंड नेटवर्क जो मुंबई की ट्रैफिक समस्या का समाधान करेगा।” उनका कहना है कि मुंबई का लगभग 60% ट्रैफिक पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर आता है, इसलिए वैकल्पिक रूट के बिना जाम कम होना मुश्किल है।
फडणवीस ने बताया कि बांद्रा सी लिंक से एक टनल बीकेसी को जोड़ेगी और दूसरी टनल सीधे एयरपोर्ट तक जाएगी। इससे बीकेसी के आसपास लगने वाला रोज़ाना का भारी जाम काफी हद तक खत्म हो जाएगा और लोग एयरपोर्ट तक कम समय में पहुंच सकेंगे।
प्रोजेक्ट कब होगा पूरा?
सरकार को उम्मीद है कि यह टनल प्रोजेक्ट अगले सात साल के भीतर पूरा हो जाएगा। अगर सब कुछ समय पर चलता रहा, तो 2032 तक मुंबई को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिल सकती है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि मुंबई की लाइफलाइन—लोकल ट्रेनें—भविष्य में मेट्रो की तरह अपग्रेड की जाएंगी। खास बात यह है कि इसके लिए किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। यानी सुविधा बढ़ेगी लेकिन खर्च वही रहेगा।