लखनऊ से सहारनपुर तक फैला नेटवर्क: दिल्ली धमाके के बाद बड़ा खुलासा
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-22 22:44:00
India News Live,Digital Desk : दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद सामने आए डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश में उन लोगों की जांच तेज कर दी गई है, जिनका संपर्क इन डॉक्टरों से रहा है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) जम्मू-कश्मीर से यहां काम करने आए कई डॉक्टरों के बारे में लगातार जानकारी जुटा रहा है। कुछ से घंटों पूछताछ भी की गई है। एटीएस अब उन अन्य लोगों की भी तलाश में है, जिन्होंने किसी भी रूप में इन डॉक्टरों की मदद की हो।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन, डॉ. अदील और मुफ्ती इरफान अहमद को हिरासत में लिया है। सूत्र बताते हैं कि एनआईए की एक टीम सोमवार को डॉ. शाहीन और डॉ. अदील को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंच सकती है, जहां उनका सामना उन लोगों से कराया जाएगा जो उनके संपर्क में रहे हैं। सहारनपुर में भी कुछ और जगहों पर जांच की तैयारियां हैं।
इसी बीच, लखनऊ में रहने वाले डॉ. शाहीन के छोटे भाई डॉ. परवेज के संपर्क में आए युवकों की भी जांच की जा रही है।
जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन वाले पोस्टर लगाने के मामले में सहारनपुर से पकड़े गए डॉ. अदील, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन के अलावा, डॉ. परवेज की मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर करीब 400 संदिग्धों की पहचान हुई है। सभी के बैंक खातों में पिछले वर्षों में हुए लेन-देन का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है।
जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क की पहुंच लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर के साथ प्रयागराज, वाराणसी, संभल, पीलीभीत और कई अन्य शहरों तक फैली हुई है।
फरीदाबाद में डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने लखनऊ में उनके पैतृक घर और भाई डॉ. परवेज के आवास पर भी छापेमारी की थी।