Mosque's loudspeaker exceeds permitted limits : लाउडस्पीकर विवाद में संरक्षक पर केस दर्ज
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-17 02:00:00
India News Live,Digital Desk : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांधी मोहल्ले स्थित एक मस्जिद में निर्धारित सीमा से अधिक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। रविवार को मस्जिद के संरक्षक शेख अहमद अली के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मस्जिद में मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, लाउडस्पीकर की आवाज मानक से कहीं ज्यादा थी। अधिकारियों ने शेख अहमद अली को शासन द्वारा जारी ध्वनि नियंत्रण दिशानिर्देशों के बारे में समझाया और आवाज कम करने को कहा, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया गया।
इसके बाद चौकी प्रभारी अश्वनी मिश्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थल चाहे किसी भी समुदाय का हो, ध्वनि प्रदूषण के नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं और उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई अनिवार्य है।