Major ATS action in Lucknow : शाहीन-परवेज नेटवर्क की पड़ताल, 13 संदिग्धों से पूछताछ तेज

Post

India News Live,Digital Desk : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रविवार को लखनऊ के पारा समेत कई इलाकों में छापेमारी कर 13 संदिग्धों से पूछताछ की। इसमें पारा के कुंदन विहार में रहने वाले एक भाई-बहन भी शामिल हैं। डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज से पूछताछ के दौरान इनके बारे में अहम जानकारी सामने आई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

सूत्रों के मुताबिक, एटीएस ने पारा क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल से जुड़े पांच लोगों से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि इसी स्थान पर पिछले अगस्त में डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज कुछ लोगों से मिले थे। शनिवार को एजेंसी ने चारबाग स्थित कई होटलों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली थी। एक होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई, क्योंकि शाहीन के चार करीबी लोग अगस्त में वहीं ठहरे थे। पुरानी फुटेज न मिलने के कारण संदिग्धों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी।

फंडिंग और मॉड्यूल तैयार करने का आरोप

जांच में मिले इनपुट के आधार पर एटीएस प्रदेश में फैले आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। सूत्र बताते हैं कि डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज को आतंकी गतिविधियों के लिए फंड जुटाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए शाहीन पाकिस्तान, तुर्किए, थाईलैंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा और यूपी में सक्रिय रही। आरोप है कि उसने 30 लाख रुपये से अधिक की रकम जुटाकर अलग-अलग जगह भेजी।

लखनऊ, कानपुर और सहारनपुर के कई बैंकों में उसने खाते भी खुलवाए थे, जिनसे वह सात लोगों को पैसा भेज चुकी है। डॉ. परवेज के भी दो बैंक खातों का पता चला है, जिनकी जांच की जा रही है।

डॉ. परवेज के संपर्कों की छानबीन

एटीएस ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में डॉ. परवेज के साथ काम कर चुके कई कर्मचारियों से पूछताछ की है। विशेष रूप से रात्रिकालीन ड्यूटी में उनके साथ तैनात रहे कर्मचारी एजेंसी की निगरानी में हैं। परवेज अक्सर रात के समय ही ड्यूटी को प्राथमिकता देता था, इसलिए एटीएस उसके साथ तैनात सभी कर्मचारियों से लगातार जानकारी ले रही है।