माही विज का क्रिप्टिक पोस्ट बना चर्चा का विषय, जय भानुशाली से रिश्ते पर उठे सवाल

Post

India News Live,Digital Desk : टीवी के जाने-माने कपल माही विज और जय भानुशाली हमेशा से फैंस के फेवरेट रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी 14 साल की शादी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। जब दोनों ने एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद किया, तभी से उनके रिश्ते में दरार की खबरें फैलने लगीं।

हाल ही में एक न्यूज रिपोर्ट ने दावा किया कि माही और जय ने तलाक की अर्जी दे दी है। इस बीच माही विज का एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गया है, जिसने फैंस को और उलझा दिया है।

माही विज ने शेयर किया इशारों भरा पोस्ट

टीवी स्क्रीन से दूर रहने के बावजूद माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था—
“काश हमारे पास वो हर चीज खरीदने के पैसे होते, जिनके स्क्रीनशॉट हमने लेकर रखे हैं।”

यह पोस्ट सामने आते ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या यह संदेश जय भानुशाली के लिए है? हालांकि, अब तक न माही ने और न ही जय ने तलाक की अफवाहों पर कोई सीधी प्रतिक्रिया दी है।

कब और कैसे शुरू हुई तलाक की चर्चा?

यह पहली बार नहीं है जब इस कपल के रिश्ते में दरार की खबरें आई हों। पहले भी जब ऐसी बातें सामने आई थीं, तब माही ने उन्हें न तो खारिज किया था और न ही स्वीकारा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ महीने पहले दोनों ने तलाक के कागजात पर साइन किए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। यहां तक कि बच्चों की जिम्मेदारी भी आपसी सहमति से तय कर ली गई थी।

फिर भी दिखी फैमिली बॉन्डिंग

दिलचस्प बात यह है कि तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली हाल ही में अपनी बेटियों तारा और खुशी के साथ टोक्यो में छुट्टियां मनाते नजर आए।
इन तस्वीरों पर माही विज ने भी प्यार भरे रिएक्शन दिए, जिससे फैंस और ज्यादा कन्फ्यूज हो गए कि आखिर दोनों के बीच सच में क्या चल रहा है।