मंधाना की शतकीय धुआंधार पारी और गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाज़ी से भारत ने इंग्लैंड को रौंदा

Post

India News Live,Digital Desk : शनिवार को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह पछाड़ते हुए 97 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत की हीरो रहीं स्मृति मंधाना, जिन्होंने जबरदस्त शतक लगाकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 62 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन देओल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में 43 रनों की उपयोगी पारी खेली।

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 113 रन बनाकर 14.5 ओवरों में ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 66 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला।

मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पहले ही ओवर में अमनजोत कौर ने सोफी डंकली को चलता किया। अगली ही ओवर में दीप्ति शर्मा ने डेनी वाट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। दीप्ति ने टैमी बेयूमोंट को भी सस्ते में निपटाया। इसके बाद इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाज़ी एक के बाद एक ढहती गई।

इस मुकाबले में भारत की ओर से डेब्यू कर रही श्री चरणी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने भी 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की पारी 15वें ओवर में खत्म हो गई।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं थीं, इसलिए स्मृति मंधाना ने कप्तानी की कमान संभाली। हालांकि वो टॉस हार गईं, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। शेफाली 20 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन मंधाना ने हरलीन के साथ मिलकर स्कोर को 171 तक पहुंचाया।

हरलीन देओल अर्धशतक से चूक गईं, जबकि ऋचा घोष ने भी कुछ शानदार शॉट्स लगाए। अंत में मंधाना आखिरी ओवर में आउट हुईं, जबकि अमनजोत और दीप्ति नाबाद रहीं।

यह मुकाबला भारत के लिए हर लिहाज़ से एकदम संतोषजनक रहा — शानदार बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी और उम्दा कप्तानी की मिसाल।