योगी सरकार की योजना पर अटका अमल, दो महीने बाद भी नहीं बना आउटसोर्स सेवा निगम
India News Live,Digital Desk : उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स सेवा निगम के गठन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दो सितंबर को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बावजूद निगम का गठन दो माह बाद भी अधर में है। इसकी वजह से प्रदेश में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत चार लाख से अधिक कर्मचारियों को न तो मानदेय में बढ़ोतरी मिल पाई है, न ही वे नई सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे हैं।
सचिवालय प्रशासन विभाग अब निगम के गठन की दिशा में अगला कदम उठाते हुए इसे कंपनीज एक्ट के तहत रजिस्टर कराने की तैयारी कर रहा है। विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने बताया कि रजिस्ट्रेशन से पहले की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कंपनी के रजिस्टर होते ही सबसे पहले महानिदेशक (DG) की नियुक्ति की जाएगी, जिसके बाद अन्य प्रशासनिक कार्य पूरे होंगे।
कैबिनेट ने जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, उसके अनुसार यह निगम एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में गठित किया जाएगा, लेकिन इसे गैर-लाभकारी संस्था (Non-Profit Organization) के रूप में संचालित किया जाएगा। इस निगम का उद्देश्य राज्य में आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि इस निगम के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण समाप्त किया जाए। सभी भर्तियां निष्पक्ष तरीके से हों और आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर पूरा भुगतान मिले। शासन के आदेश के मुताबिक कार्मिकों को कम से कम 20 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। साथ ही उन्हें हर महीने की पांच तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके अलावा निगम से जुड़े कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, स्वास्थ्य सेवाएं, ईपीएफ (Provident Fund) जैसे सभी मूलभूत लाभ भी मिलेंगे। शासनादेश जारी होने के समय यह उम्मीद जताई गई थी कि दो महीने के भीतर निगम का गठन पूरा कर लिया जाएगा, ताकि इसके बाद नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो सके।
हालांकि अभी निगम का गठन न हो पाने से कर्मचारियों में निराशा है। कई विभागों में आउटसोर्स कर्मी लंबे समय से नियमित भुगतान और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। अब उम्मीद है कि कंपनी रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद निगम की प्रक्रिया तेज होगी और लाखों कार्मिकों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।