WhatsApp यूज करते हैं? तो तुरंत ऑन करें यह सिक्योरिटी फीचर, वरना खतरे में पड़ सकता है आपका अकाउंट

Post

India News Live,Digital Desk : आज WhatsApp सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रह गया है. बैंक OTP से लेकर बिजनेस कॉल तक, सब कुछ इसी ऐप पर हो रहा है. लेकिन इस ऐप पर जितना काम बढ़ा है, उतना ही यह हैकर्स के लिए बड़ा टारगेट बन गया है. ऐसे में सावधानी बढ़ जाती है. क्योंकि WhatsApp जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है इसे सिक्योर रखना. अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो सामने आ सकते हैं. इससे बचाने में 2FA शील्ड काफी काम आती है, जो आपको हैकर्स से दूर रखती है. आइए जानते हैं इस सिक्योरिटी फीचर के बारे में...

WhatsApp अकाउंट कैसे हैक किया जा सकता है? 
अगर आपने अभी तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल नहीं किया है, तो आपका अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है। OTP के ज़रिए नंबर एक्सेस करने वाले हैकर्स अब 2FA न होने का फ़ायदा उठा रहे हैं।

WhatsApp 2FA क्या है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है? 
2FA, या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, WhatsApp पर एक सुरक्षा परत है जो आपके खाते को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है। एक बार इसे सक्षम करने के बाद, यदि कोई नया डिवाइस आपके WhatsApp में लॉग इन करता है, तो उसे 6 अंकों का पिन दर्ज करना होगा जो केवल आप ही जानते हैं। इसका मतलब यह है कि हैकर्स के लिए केवल OTP चुराना ही पर्याप्त नहीं है।

WhatsApp का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे इनेबल करें 
सबसे पहले WhatsApp खोलें।
सबसे नीचे दाईं ओर सेटिंग आइकन पर टैप करें।
अब अकाउंट सेक्शन में जाएं।
अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा।
इस पर क्लिक करके इसे इनेबल करें।
अपनी पसंद का 6 अंकों का पिन सेट करें।
आप चाहें तो रिकवरी ईमेल एड्रेस भी जोड़ सकते हैं।
'डन' पर टैप करें।
अब आपका अकाउंट पहले से ज़्यादा सुरक्षित है।

WhatsApp यूजर्स के लिए क्यों जरूरी है ये फीचर? 
हाल ही में WhatsApp हैकिंग के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है।
फिशिंग कॉल और फर्जी OTP के जरिए यूजर की प्राइवेसी पर हमला किया जा रहा है।
WhatsApp ने खुद इस फीचर को इनेबल करने की सलाह दी है।