Bigg Boss 19 Family Week : अमाल मलिक को भाई अरमान के मिलने पर छलक पड़े आंसू, फैंस हुए इमोशनल
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-19 21:55:00
India News Live,Digital Desk : बिग बॉस 19 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। फिलहाल शो में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं।
इस हफ्ते चर्चा थी कि सिंगर अमाल मलिक से मिलने उनके पिता डब्बू मलिक आएंगे। लेकिन बाद में यह तय हुआ कि डब्बू मलिक इस बार घर में नहीं आएंगे। इसके बजाय अमाल से मिलने उनके भाई और सिंगर अरमान मलिक पहुंचे।
भाई के गले लगकर फूट-फूटकर रोए अमाल
हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि अरमान का घर में प्रवेश होते ही अमाल फूट-फूटकर रोने लगे। प्रोमो की शुरुआत अरमान के गाने "अरमान कौन तुझे यूं प्यार करेगा" से होती है। गाने के बीच अरमान सीधे अमाल के पास जाकर उन्हें गले लगाते हैं। भाई को सामने पाकर अमाल की आंखों में आंसू छलक पड़े और वह भावुक हो गए।
फैंस भी हुए इमोशनल
अमाल मलिक बिग बॉस के टॉप फाइनलिस्ट माने जा रहे हैं। फैमिली वीक में अरमान की यह एंट्री न केवल अमाल के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी बेहद इमोशनल पल लेकर आई। फैंस सोशल मीडिया पर इस नजारे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सलमान खान के इस रियलिटी शो का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। फैंस को उम्मीद है कि अमाल मलिक वहां अपनी जगह बनाएंगे।