DDLJ के क्लाइमेक्स से गायब हुई थीं हिमानी शिवपुरी, वजह थी निजी दुख

Post

India News Live,Digital Desk : साल 1995 में रिलीज़ हुई यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार और कल्ट फिल्मों में शुमार है। राज-सिमरन की रोमांटिक कहानी हो या चौधरी बलदेव सिंह, लज्जो, कम्मो कौर और धरमवीर मल्होत्रा जैसे किरदार, हर एक ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

फिल्म के लगभग सभी सीन में हर किरदार दिखाई देता है। लेकिन एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जो पूरी फिल्म की शूटिंग कर चुकी थीं, लेकिन क्लाइमेक्स में शामिल नहीं हो पाईं। वह थीं हिमानी शिवपुरी, जिन्होंने फिल्म में ‘कम्मो’ का किरदार निभाया था। कम्मो काजोल की बुआ थी, और राज के पिता (अनुपम खेर) के फ्लर्ट का शिकार बनती थीं।

क्लाइमेक्स में गायब होने की वजह

हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में बताया कि जब फिल्म का क्लाइमेक्स शूट हो रहा था, तब उनके पति का निधन हो गया था। उन्होंने कहा:
"मैं क्लाइमेक्स सीन के दौरान बिल्कुल अकेली थी। फरीदा जी (सहकर्मी) ही मुझे देखने आई थीं और यश चोपड़ा को पूरी स्थिति समझाई थी।"

यश चोपड़ा ने फोन पर खुद हिमानी को सांत्वना दी और कहा कि वे उनकी परिस्थिति को समझते हैं, इसलिए क्लाइमेक्स शूट में शामिल न हो पाने पर कोई समस्या नहीं है। हिमानी ने याद किया कि उस समय वे अपने बेटे की अंतिम क्रिया में व्यस्त थीं।

सिनेमाहॉल में 30 साल बाद भी DDLJ की जादूगरी

DDLJ अब 30 साल पुरानी फिल्म हो गई है, लेकिन इसका जादू अब भी बरकरार है। मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाहॉल में रोजाना सुबह 11:30 बजे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का शो चलता है, और फिल्म दर्शकों को आज भी उतना ही पसंद है जितना कि 1995 में थी।

इस कहानी से साफ है कि कभी-कभी निजी जीवन की वजह से कलाकार कुछ हिस्सों में शामिल नहीं हो पाते, लेकिन उनका योगदान हमेशा याद रहता है।