क्या वाकई ‘कल्कि 2898 एडी’ से हटाया गया दीपिका का नाम? फैंस में मचा हड़कंप
India News Live,Digital Desk : पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण फिल्मों से दूरी बनाने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पहले यह बात सामने आई कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका को हटा दिया गया है, जिसमें उनके साथ प्रभास नजर आने वाले थे। इसके बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल को लेकर भी खबरें आईं कि शायद दीपिका अब उसके अगले हिस्से में नहीं दिखेंगी।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस – क्रेडिट लिस्ट से हटाया गया दीपिका का नाम?
फिल्म में दीपिका ने ‘सुमति’ का किरदार निभाया था, जो कल्कि अवतार को जन्म देती है। अब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलने लगीं कि दीपिका का नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ के ओटीटी वर्जन की क्रेडिट लिस्ट से हटा दिया गया है।
फैंस ने जब ये देखा तो नाराजगी जाहिर की और फिल्म के मेकर्स की आलोचना शुरू कर दी।
असलियत क्या है?
जांच के बाद पता चला कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म के अंतिम क्रेडिट में दीपिका का नाम अब भी मौजूद है। यानी उनके नाम को हटाने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं।
दरअसल, एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि दीपिका का नाम लिस्ट में नहीं है, लेकिन कई दूसरे यूजर्स ने उसका खंडन करते हुए बताया कि नाम पहले की तरह वहीं है और कोई बदलाव नहीं किया गया।
फैंस का रिएक्शन और मेकर्स पर निशाना
कुछ लोगों ने लिखा कि दीपिका का नाम पहले कभी था ही नहीं, जबकि कुछ ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने जानबूझकर उसे हटाया। सोशल मीडिया पर यह बहस तेजी से फैल गई और कुछ लोगों ने प्रोडक्शन टीम को “अनप्रोफेशनल” तक कह डाला।
कहां-कहां स्ट्रीम हो रही है ‘कल्कि 2898 एडी’
‘कल्कि 2898 एडी’, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी, अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी में और प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध है।
दोनों वर्जन में दीपिका का नाम प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ शुरुआती और अंतिम क्रेडिट दोनों में साफ दिखता है।
एक एक्स यूजर सैम ने फिल्म के ओटीटी वर्जन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा –
“लगता है दीपिका पादुकोण के नाम को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। फिल्म के शुरुआत और अंत दोनों में उनका नाम साफ दिखाई देता है।”