Vastu Shastra : घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने की सही दिशा और नियम
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-19 22:36:00
India News Live,Digital Desk : हनुमान जी को संकटमोचन और परम भक्त भगवान श्रीराम का सेवक माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर सही दिशा में लगाने से परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है और सभी संकट दूर होते हैं।
कहां नहीं लगानी चाहिए तस्वीर
बेडरूम में नहीं – हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम में लगाने से परिवार में अशांति और अशुभ परिणाम हो सकते हैं।
बाथरूम के पास नहीं – तस्वीर को बाथरूम या उसके पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में परेशानियां आ सकती हैं।
कहां लगानी चाहिए तस्वीर
दक्षिण दिशा – घर में हनुमान जी की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।
इस दिशा में तस्वीर रखने से वास्तु दोष समाप्त होते हैं, नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
तस्वीर चुनते समय ध्यान रखें
मुद्रा पर ध्यान दें – बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी की तस्वीर रखने से सुख-समृद्धि बढ़ती है।
लाल रंग – लाल रंग की तस्वीर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है।
पंचमुखी हनुमान – पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।
उड़ते हुए हनुमान – उड़ते हुए हनुमान की तस्वीर घर में सफलता और तरक्की लाती है।