ट्रंप ने रोनाल्डो संग फुटबॉल खेलते एआई वीडियो किया शेयर, सोशल मीडिया पर मचा मज़ाक और हलचल

Post

India News Live,Digital Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मुलाकात के कुछ दिनों बाद एक एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी। इस वीडियो में ट्रंप और रोनाल्डो व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में फुटबॉल खेलते हुए दिखाई देते हैं—कभी कीप-अप, कभी हेडर और कभी ड्रिबलिंग करते हुए।

ट्रंप ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा—
“रोनाल्डो एक अद्भुत इंसान हैं। व्हाइट हाउस में उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। बेहद समझदार और शानदार खिलाड़ी।”

यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है, जिसमें दोनों को ओवल ऑफिस के बीचोंबीच गेंद के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ट्रंप कभी अपनी एड़ियों पर घूमकर गेंद रोकते हैं और फिर उसे कैमरे की ओर किक कर देते हैं।

वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने लगी। अब तक इसे 44 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दो मिलियन से अधिक लाइक मिल चुके हैं। कमेंट्स में लोग जमकर मजे भी ले रहे हैं।

कुछ यूजर्स ने ट्रंप के फुटबॉल मूव्स पर चुटकी लेते हुए लिखा—
“ट्रंप जिस तरह गेंद को हेडर मारने के लिए झुक रहे हैं, वही वीडियो को और भी मजेदार बनाता है।”
एक अन्य ने कहा—“नफरत करने वाले कहेंगे कि यह एआई है।”
वहीं किसी ने मजाक में लिखा—“मुझे लगा किसी मीम पेज का वीडियो है… ये अमेरिका के राष्ट्रपति हैं?”

रोनाल्डो और ट्रंप की मुलाकात हाल ही में व्हाइट हाउस में आयोजित एक डिनर के दौरान हुई थी, जो सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में रखा गया था। इस दौरान ट्रंप ने अपनी स्पीच में बताया कि उनका बेटा बैरन, पांच बार बैलन डी'ओर जीतने वाले रोनाल्डो का बड़ा प्रशंसक है। उन्होंने रोनाल्डो को बैरन से मिलवाते हुए इस खास मुलाकात को यादगार बनाया।