Trump never sleeps : अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने बताया राष्ट्रपति की अविश्वसनीय एनर्जी का राज
India News Live,Digital Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार उनके बयानों की वजह से नहीं, बल्कि उनकी नींद की आदतों के कारण। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक पॉडकास्ट के दौरान ट्रंप की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उनमें “अविश्वसनीय ऊर्जा” है और वे उन लोगों से भी ज़्यादा काम करते हैं जो उनसे 40 साल छोटे हैं।
“23 घंटे की यात्रा में बस दो घंटे की नींद”
जेडी वेंस ने बताया कि ट्रंप के साथ जब भी वे किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाते हैं, तो ट्रंप शायद ही सोते हैं। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—
“अगर आप भाग्यशाली हैं, तो वह दो घंटे सोएंगे। अगर नहीं, तो वे एयर फ़ोर्स वन में घूम रहे होंगे और आपको जगा देंगे क्योंकि आप सो गए हैं।”
वेंस ने कहा कि यह सच है कि ट्रंप कभी नहीं सोते। जो भी उनके साथ यात्रा में नींद लेने की कोशिश करता है, उसे ट्रंप “लो एनर्जी” कहकर चिढ़ाते हैं। उन्होंने कहा, “वे आधी रात को भी प्रेस वालों को गपशप के लिए बिस्तर से उठा लेते हैं — यही हैं मेरे राष्ट्रपति, अब तक के सबसे मेहनती ट्रोल राष्ट्रपति।”
“79 की उम्र में भी युवाओं जैसी ऊर्जा”
79 वर्षीय ट्रंप की ऊर्जा की तारीफ करते हुए वेंस ने कहा,
“वह बेहद कम सोते हैं और फिर भी उनमें उन लोगों से ज्यादा ऊर्जा होती है जो उनसे 40 साल छोटे हैं। मैंने यह खुद देखा है—उनमें वाकई अविश्वसनीय एनर्जी है।”
वेंस ने कहा कि ट्रंप लगातार काम करते रहते हैं और अपने चार साल के कार्यकाल में वे जितना संभव हो सके उतना काम करने पर फोकस कर रहे हैं।
“वह बिल्कुल अथक हैं”
ट्रंप की कम नींद की आदत के बारे में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा था कि राष्ट्रपति “बिल्कुल अथक” हैं और बेहद कम नींद में भी काम चला लेते हैं।
सीएनएन की संवाददाता कैटलन कॉलिन्स ने बताया कि ट्रंप रात में लोगों को फोन करके बातचीत करते हैं और अक्सर देर रात तक जागते रहते हैं।
अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने भी कहा—
“हमें नहीं पता कि वह कब सोते हैं। वे हर वक्त काम करते रहते हैं, और उनके साथ व्हाइट हाउस स्टाफ भी नहीं टिक पाता।”