Trump-Mamdani meeting at the White House : महीनों की तल्खी के बाद अचानक बदल गया माहौल
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-23 00:03:00
India News Live,Digital Desk : व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी की मुलाकात उम्मीद से कहीं ज्यादा सौहार्दपूर्ण रही। इस मुलाकात को लेकर फॉक्स न्यूज के एंकर ब्रायन किलमीड ने बताया कि ट्रंप और ममदानी के बीच बातचीत इतनी सहज रही कि दोनों तुरंत ही घुल-मिल गए। किलमीड ने मजाक में यह भी कहा कि यह देखकर जेडी वेंस शायद ईर्ष्या कर रहे होंगे।
किलमीड के मुताबिक, ट्रंप ममदानी के साथ बातचीत करते समय पूरी तरह सहज दिखे और दोनों ने दोस्ताना अंदाज में हाथ मिलाया। यह मुलाकात कई महीनों से चल रही उनकी सार्वजनिक तनातनी से बिल्कुल अलग थी।
महीनों तक जारी रही थी तीखी बयानबाजी
लंबे समय तक ट्रंप ने ममदानी पर खुलकर निशाना साधा था और कहा था कि अगर ममदानी मेयर बने, तो न्यूयॉर्क को मिलने वाला फेडरल सपोर्ट खतरे में पड़ सकता है।
अगस्त में उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि ममदानी जीत गए, तो उन्हें वाशिंगटन से पहले कभी न देखी गई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने यह भी कहा था कि ममदानी अपने “नकली कम्युनिस्ट वादों” को पूरा करने के लिए उनसे मदद की उम्मीद न करें।
ओवल ऑफिस में बैठते ही बदल गया माहौल
लेकिन आमने-सामने की मुलाकात के बाद ट्रंप का लहजा नरम हो गया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए मेयर अच्छा काम करेंगे और वे न्यूयॉर्क को एक सुरक्षित और मजबूत शहर बनाने में मदद के लिए तैयार हैं।
रिपोर्टर्स के पूछने पर कि क्या वह ममदानी की लीडरशिप में न्यूयॉर्क में रहने पर विचार करेंगे, ट्रंप ने कहा, “हां, खासकर इस मीटिंग के बाद।”
“यह प्यार और सम्मान का जश्न था” – किलमीड
किलमीड ने कहा कि महीनों से हो रहे व्यक्तिगत हमलों के विपरीत इस मुलाकात का माहौल बेहद सकारात्मक था। उनके अनुसार, यह बातचीत “प्यार और सम्मान का जश्न” जैसी लगी।