उजाला नगर में बछड़े का कटा सिर मिलने से तनाव भड़का, बाजार बंद और पुलिस ने हालात संभाले

Post

India News Live,Digital Desk : उजाला नगर में मंदिर के पास रविवार रात बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते इंटरनेट मीडिया पर यह सूचना वायरल हो गई और शहर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा। हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए और पीलीकोठी से लेकर उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। नारों और पथराव के बीच स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

तनाव बढ़ने पर उजाला नगर और आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बरेली रोड का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

जानकारी के अनुसार, उजालेश्वर मंदिर के पास गाय के बछड़े का सिर मिलने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भीड़ तेजी से जुटने लगी। इससे पहले पीलीकोठी में कुछ दुकानों—जैसे रेस्तरां, टेलर, बढ़ई और अन्य प्रतिष्ठानों—पर भी तोड़फोड़ की गई थी।

उजाला नगर में भीड़ जय श्री राम के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आई। तनाव बढ़ता गया और पथराव की घटनाएं बढ़ने लगीं। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की। दूसरी ओर से मुस्लिम समुदाय के लोग भी एकत्र होने लगे, जिससे माहौल और संवेदनशील हो गया।

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर की अधिकांश दुकानों को बंद करा दिया। घटनास्थल की जांच के लिए टीम भेजी गई। सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता किसी जगह से सिर लाते हुए दिखाई दिया है, जिसकी जांच हो रही है।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि जानवर का सिर कुत्ता कहीं से उठाकर लाया था। मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की।