'कांटा लगा' की आखिरी पहचान बनी शेफाली की आखिरी इच्छा : निधन के बाद भी अधूरी न रही तमन्ना

Post

India News Live,Digital Desk : शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया था। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई। इस दुखद घड़ी में उनके पति पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया।

हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में शेफाली ने अपनी आखिरी ख्वाहिश का ज़िक्र किया था। यह शो उनके दोस्त और 'बिग बॉस 13' फेम पारस छाबड़ा का था। अब शेफाली के निधन के बाद उनकी यही आखिरी इच्छा पूरी की गई है।

शेफाली की अंतिम ख्वाहिश थी – "कांटा लगा गर्ल" कहलाना

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'कांटा लगा गर्ल' कहलाते-कहलाते थक गई हैं, तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया था – "मैं इस नाम से दुनिया भर में जानी जाती हूं, और यही मेरी पहचान है। मेरी आखिरी ख्वाहिश यही है कि लोग मुझे इसी नाम से याद रखें।"

उनकी इस बात को गंभीरता से लेते हुए म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट कर शेफाली को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा:

"बुधवार को तुम्हारी प्रेयर मीट थी, और हमने तुम्हें आखिरी विदाई दी। 'कांटा लगा' के पहले फोटोशूट से लेकर गाने के रिलीज़ तक, हर लम्हा यादगार है। तुम हमेशा कहती थीं कि तुम चाहती हो लोग तुम्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से याद करें, इसलिए हमने इस गाने का कभी सीक्वल नहीं बनाया। और अब ये कभी बनेगा भी नहीं। हम इस गाने को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। यह गाना अब हमेशा तुम्हारा रहेगा। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे शेफाली।"

जब ‘कांटा लगा’ ने रातों-रात बना दिया था सुपरस्टार

साल 2002 में रिलीज़ हुआ 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो शेफाली की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। उस दौर में जब गानों के कैसेट 20 रुपए में बिकते थे, 'कांटा लगा' का कैसेट 55 रुपए में बिकता था। यह बात खुद पारस छाबड़ा ने शो में साझा की थी।

गाने के अंत में शेफाली का टैटू दिखाने वाला सीन काफी चर्चित रहा था। उस समय एक अफवाह फैल गई थी कि शेफाली की मृत्यु हो चुकी है। पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे इस अफवाह के चलते उनके परिवारवालों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लोग कहते – “लड़की ने नाम खराब कर दिया।” लेकिन इसी गाने ने उन्हें अमर कर दिया।

अब वह नहीं हैं, लेकिन 'कांटा लगा गर्ल' के रूप में वह हमेशा लोगों की यादों में ज़िंदा रहेंगी।