Sanju Samson's new innings : KCL नीलामी में उतरेंगे मैदान में, फ्रेंचाइजियों की निगाहें टिकीं

India News Live,Digital Desk : भारतीय टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन अब एक नई लीग में नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। पहली बार उनका नाम केरल क्रिकेट लीग (KCL) की नीलामी में शामिल होगा और 5 जुलाई को तय होगा कि वह KCL में किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने पहली बार KCL खिलाड़ियों की नीलामी के लिए अपना नाम भेजा है। KCL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में होगी और इस नीलामी में संजू सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।
केसीएल के राजदूत अब मैदान में उतरेंगे
2024 में होने वाले केसीएल के पहले सीजन में संजू सैमसन अंतरराष्ट्रीय मैचों की वजह से नहीं खेल पाए थे। उन्हें इस लीग का ब्रांड एंबेसडर चुना गया था, लेकिन इस बार कहानी पूरी तरह बदल गई है। संजू खुद इस बार नीलामी पूल में हैं और टीमों की रडार पर सबसे ऊपर हैं।
केसीएल का दूसरा सीजन 22 अगस्त से 7 सितंबर तक खेला जाएगा। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज होने की संभावना है। जो 17 अगस्त से 31 अगस्त तक हो सकती है। ऐसे में अगर संजू को टीम इंडिया से मौका नहीं मिलता है तो वह केसीएल के प्लेऑफ तक पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।
टीम इंडिया में वापसी की तैयारी
संजू सैमसन फिलहाल टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर हैं। उन्हें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। इस बार संजू केसीएल जैसे घरेलू मंच पर शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।
केसीएल में कौन सी टीमें भाग लेंगी?
केरल क्रिकेट एसोसिएशन की इस टी20 लीग के दूसरे संस्करण में कुल 6 टीमें भाग लेने जा रही हैं।
- कोल्लम नाविक
- कालीकट ग्लोबस्टार्स
- अलेप्पी रिपल्स,
- कोच्चि ब्लू टाइगर्स
- त्रिशूर टाइटन्स
- त्रिवेंद्रम रॉयल्स
इस सत्र के लिए कुल 168 खिलाड़ियों ने अपने नाम पंजीकृत कराए।
2024 में आयोजित केसीएल के पहले सीजन में कुल 168 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था, जिसमें से 114 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा था। नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने करीब 50 लाख रुपये खर्च किए। फाइनल में सचिन बेबी की कप्तानी वाली कोल्लम सेलर ने कालीकट ग्लोबस्टार्स को हराकर केसीएल का खिताब अपने नाम किया।