Nepal Elections 2026 : सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने सेना तैनाती की सिफारिश की
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-21 20:51:00
India News Live,Digital Desk : नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने 5 मार्च 2026 को प्रस्तावित आम चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सेना तैनात करने की सिफारिश की है। गुरुवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।
रक्षा सचिव और एनएससी के सदस्य सचिव सुमन राज आर्यल ने बताया कि उद्देश्य यह है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और बिना किसी डर के संपन्न हों। इसके लिए गृह मंत्रालय पहले ही एकीकृत सुरक्षा योजना को मंजूरी दे चुका है, जिसे सभी 77 जिलों को भेजकर लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला स्तर पर क्या होगा?
योजना के अनुसार, हर जिला प्रशासन अपनी जरूरत के हिसाब से सुरक्षा रणनीति बनाएगा। मतदान केंद्रों पर नेपाली सेना, नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और राष्ट्रीय जांच विभाग के कर्मियों की संयुक्त तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
बारा जिले में हालात सामान्य
उधर, भारत सीमा से लगे बारा जिले में शुक्रवार को कर्फ्यू हटाने के बाद सामान्य स्थिति लौट आई। हाल ही में यहां जेन-जी प्रदर्शनकारियों और अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं।
कर्फ्यू हटने के बाद बाजार खुल गए हैं, स्कूलों में पढ़ाई फिर शुरू हो गई है और परिवहन सेवाएं भी सामान्य रूप से चल रही हैं।