Major diplomatic developments in Doha : जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत

Post

India News Live,Digital Desk : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को दोहा में कतर के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संपर्क जैसी अहम साझेदारी के मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई। जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की और देश की अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से भी शिष्टाचार भेंट की।

एक्स पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने बताया कि दोहा में कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात सकारात्मक रही। बातचीत में ऊर्जा सहयोग, व्यापारिक अवसरों, निवेश बढ़ाने और लोगों के बीच संवाद को मजबूत करने जैसे विषयों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों ने कई नए रास्तों पर चर्चा की।

कतर के अमीर के साथ मुलाकात के दौरान जयशंकर ने भारत-कतर संबंधों को आगे और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

बहरीन के विदेश मंत्री से भी बातचीत

कतर यात्रा के बीच जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जायनी से फोन पर बातचीत की। दोनों देशों ने बहरीन-भारत साझेदारी को मजबूत करने और क्षेत्रीय व वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार साझा करने पर चर्चा की।

रूस के विदेश मंत्री से आज मुलाकात

जयशंकर सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से भी मिलने वाले हैं। यह बातचीत राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले महीने होने वाली भारत यात्रा से पहले द्विपक्षीय संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के अनुसार, जयशंकर मंगलवार को मास्को में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के प्रधानमंत्रियों की परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार शामिल होंगे। वहीं, क्रेमलिन के अधिकारियों के मुताबिक, पुतिन रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन की मेजबानी में एससीओ नेताओं से मुलाकात करेंगे।