LDA's big action in Lucknow : अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर चला बुलडोजर, होटल सहित कई इमारतें सील
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-19 00:33:00

India News Live,Digital Desk : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बुधवार को शहरभर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया। गुडंबा, पीजीआई और काकोरी इलाकों में अवैध रूप से तैयार की जा रही पांच कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं चिनहट में अयोध्या रोड पर स्थित 'होटल फोर सीजन' को दोबारा सील किया गया, जिसे पहले भी अवैध निर्माण के चलते सील किया जा चुका था।
प्रवर्तन जोन-1 के अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि होटल को फिर से संचालित करने की कोशिश की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ, जिसके बाद टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए होटल को फिर से बंद करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान अधिकारी को धमकियों का भी सामना करना पड़ा।
चिनहट के लौलाई क्षेत्र में लगभग 25,000 वर्गमीटर भूमि पर रईस हैदर, मोहम्मद इरफान और गोकुलधाम बिल्डकान कंपनी द्वारा अवैध प्लॉटिंग और रो-हाउस निर्माण हो रहा था। एलडीए की टीम ने पुलिस की मदद से इन्हें सील किया।
प्रवर्तन जोन-5 के अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि गुडंबा के पैकरामऊ इलाके में करीब 30,000 वर्गमीटर में खालिद और मार्डन होम्स द्वारा अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। वहीं पलका गांव में गयाज और पिंटू द्वारा नहर किनारे अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, जिन्हें गिरा दिया गया।
जोन-2 के प्रभाकर सिंह और जोन-3 के विपिन शिवहरे ने बताया कि पीजीआई के कल्ली पश्चिम और काकोरी के सरोसा भरोसा में क्रमशः पांच और चार बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग चल रही थी। टीम ने इन सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया।
वहीं जोन-4 की अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि बीकेटी के सरकपुर सरैया में करीब 2,000 वर्गफीट क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के चार रो-हाउस बनवाए जा रहे थे। इन्हें भी सील कर दिया गया है।
एलडीए की ये कार्रवाई यह दिखाती है कि शहर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों की सख्ती और जमीनी स्तर पर की गई कार्रवाई से अब ऐसे मामलों में कमी आने की उम्मीद है।